
फूलपुर प्रयागराज । अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह ने पत्रकार राकेश निर्भीक के हत्यारों पर कठोर कार्रवाई तथा परिजनों को उचित मुआवजे की मांग की है।प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर बलरामपुर के पत्रकार राकेश सिंह निर्भीक व उनके साथी की निर्मम हत्या किए जाने पर दुख व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को उचित मुआवजे दिए जाने और हत्यारों पर कठोरतम कार्रवाई करने की मांग किया है।श्री सिंह ने लिखा है की एक पत्रकार को उस वक्त घर में जलाकर मार डाला गया जब वह घर में बैठकर समाचार लिख रहा था, इस प्रकरण में सरकार को कड़ा कदम उठाना चाहिए जिससे इसकी पुनरावृत्ति ना हो।
उन्होने लिखा है शासन प्रशासन द्वारा उठाया गया कदम सराहनीय है लेकिन पांच लाख का मुआवजा कोई मायने नहीं रखता, श्री सिंह ने पर्याप्त मुआवजे और हत्यारों पर कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए मुख्यमंत्री से प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग दुहराया है। प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को भेजे गए अपने पत्र में लिखा है कि प्रदेश और देश में पत्रकार भेड़ बकरियों जैसे मारे जा रहे हैं इसके रोकथाम के लिए सरकार को कड़ा कदम उठाते हुए प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाना चाहिए।








