राम रथ यात्रा का नगर में हुआ आगमन, बिहारी वाटिका गेस्ट हाउस में हुआ स्वागत


नीरज वर्मा

महोली सीतापुर दिल्ली के मरघट वाले हनुमान मंदिर से जय श्री राम जनमानस कल्याण समिति के संस्थापक,ऑर्गेनाइजर जगत प्रकाश के नेतृत्व में तमाम लोगों ने पहली पैदल यात्रा राम जन्मभूमि अयोध्या के लिए आरंभ की |585 किलोमीटर की सबसे बड़ी कुल 17 दिनों तक चलने वाली यात्रा में 6लेडीस व तीन बच्चे समेत 80 लोगों ने जन जागरण पैदल यात्रा में भाग लिया|

नगर में बिहारी वाटिका के संस्थापक श्री कृष्ण गुप्ता के नेतृत्व में सहयोगी राजन निवेश केशव गुप्ता अंकित मिश्रा अंकुर शुक्ला आदि ने राम रथ यात्रा का स्वागत किया और जलपान व ठहरने का उचित प्रबंध कराया|यात्रा के संयोजक जगत प्रकाश ने बताया कि सालासर बालाजी की तीस यात्राओं का यह प्रतिफल है| उन्हीं की प्रेरणा से हम लोगों ने रामलला के दर्शन का संकल्प संकल्प लिया है|

13 तारीख तक यात्रा अयोध्या पहुंच जाएगी, जहां पर फूलों से होली खेलते हुए हनुमानगढ़ी से दर्शन के पश्चात राम लला की दर्शन करेंगे| 13 तारीख को परिवार वालों की करीब 3 बसें भी इस आयोजन में पैदल यात्रा का हिस्सा बनेगी| इस यात्रा में हर 40 किलोमीटर पर पड़ाव डालकर सभी लोगों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था रहती है| जनता का अपार जन सहयोग भी हमें मिल रहा है|इस पहली यात्रा में कैलाश जोशी खेमचंद प्रमुख प्रमोद शर्मा सुरेंद्र सुरेंद्र मलिक विकास भारद्वाज रजनी राजपूत राधिका रिया रेखा मोना सहित तमाम राम भक्त उपस्थित रहे|

खबरें और भी हैं...