
भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। नगर के रामलीला मैदान में चल रही राम कथा में तीसरे दिन कहा कि श्री राम सभी के ह्रदय में निवास करते है । बिना राम जी की इच्छा के इस संसार मे कुछ नही होता। कथा का शुभारंभ परंपरा के अनुसार किया गया। कथा वाचक देवकीनंदन महाराज ने श्री राम की कथा सुनाते हुए कहा कि श्री राम की इच्छा के बिना इस संसार मे कुछ भी संभव नही है।श्रद्धालु कथा सुनकर भावुक हो गए । कहा कि श्री राम जैसा पुत्र, पति ,बेटे ,बाप ,भाई हम सब को चाहिए।कहा कि भगवान श्री राम नाम को भूलने वाले के जीवन मे विनाश होगा। जो श्री राम भगवान की आराधना करेंगे तो हमारे परिवार में खुशी होगी । श्रीराम कथा सुनने के लिए पंडाल में हजारों की भीड़ मौजूद रही। कथा के दौरान अध्यक्ष हरिओम पंसारी, सचिव सजल गर्ग ,नवनीत सिंघल,तरुण गर्ग गेसुपुर वाले ,सौरव गर्ग पंसारी,तरुण गर्ग बर्तन वाले,सचिन गर्ग,मोनू वर्मा रामप्रकाश बंसल,टीटू वर्मा,मनोज गर्ग ,पंडित मुकेश शर्मा, कमल किशोर गुप्ता का कथा में विशेष सहयोग रहा ।














