बरेली में डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर रजा एक्शन कमेटी ने दिया ज्ञापन

बरेली। ऑल इंडिया रजा ऐक्शन कमेटी द्वारा पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान ज्ञापन में कहा गया कि कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान एक ओर जहां आम आदमी का रोजगार छिन गया है वहीं दूसरी ओर पेट्रोल और डीजल के दामों में की जा रही मूल्यवृद्घि प्रदेश की जनता के ऊपर असहनीय हमला है। जिससे आम आदमी के हितों को अनदेखा किया गया है।यह बात रज़ा ऐक्शन कमेटी के अध्यक्ष   अदनान रज़ा ने ज्ञापन सौंपने के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में पेट्रोल के दाम 80 रुपये प्रति लीटर से ऊपर और डीजल के दाम लगभग 80 प्रति लीटर के करीब पहुंच गए हैं। वही सरकार जनता के साथ छलावा कर रही है। डीजल पैट्रोल की बढ़ोतरी के बाद किसानों के लिए फसल को पानी देना भी महंगा हो गया है साथ ही देखा जाए तो अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में भारी कमी आई है।  जिसका सीधा फायदा देश की जनता को मिलना चाहिए था।

लेकिन ऐसा नहीं हुआ जनता को इसका रत्ती भर फायदा नहीं मिला।वही आम लोगों से पेट्रोल डीजल के ज्यादा दाम वसूलने से उन पर दोहरी मार पड़ रही है। वहां केंद्र सरकार द्वारा टैक्स को बढ़ाना एवं राज्य सरकार द्वारा वैट को बढ़ाना क्या उचित है। सरकारों द्वारा एक्साइज ड्यूटी और वैट कम करना चाहिए था वहां बढ़ाया जा रहा है। यह प्रदेश की जनता के साथ छलावा है वर्तमान संकट के समय में आवश्यकता थी सरकार को पेट्रोल डीजल को अपने अधीन रखकर न्यूनतम दामों में किसान, आम जनता को उपलब्ध कराना था, जिससे उन्हें कुछ राहत मिल पाती, लेकिन इसके विपरीत जनता को लूट कर बड़े-बड़े उद्योगपतियों के मुनाफे के लिए आज दामों को प्रतिदिन बढ़ाया जा रहा है।

वही रजा एक्शन कमेटी द्वारा मांग कि एक्साइज ड्यूटी में छूट के साथ साथ राज्य सरकारें अपने स्तर से वैट में भी छूट दें तो आम जनता को बड़ी राहत मिल सकेगी । इस दौरान ज्ञापन देने वालों में हाफिज इमरान रजा, जाबिर अली, हनीफ रजा, ताज खान, जमाल अजमेरी, मोहम्मद चांद, फुरकान रजा, शोएब रजा, रेहान रजा, काशिफ रजा, मुख्तार अहमद, अनीस इंजीनियर आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...