सपा के छह उम्मीदवारों की पहली सूची जारी, इनमें तीन मुलायम परिवार के

लखनऊ । लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न दलों द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा करने का सिलसिला शुरू हो चुका है। कांग्रेस द्वारा गुरुवार को प्रदेश के ग्यारह लोकसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी घोषित करने के बाद समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को छह उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। पहली सूची में पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव सहित अन्य नेताओं के नाम शामिल हैं।

पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव की ओर से घोषित इस सूची में मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव, बदायूं से धर्मेन्द्र यादव, फिरोजाबाद से अक्षय यादव, इटावा (सुरक्षित) से कमलेश कठेरिया, राबर्ट्सगंज (सुरक्षित) से भाईलाल कोल और बहराइच (सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र से शब्बीर वाल्मीकि को उम्मीदवार बनाया गया है।

इन लोक सभा क्षेत्रों में फिलहाल पार्टी के पास मैनपुरी, बदायूं और फिरोजाबाद है। 2014 के लोकसभा चुनाव में मुलायम मैनपुरी और आजमगढ़ दोनों संसदीय सीटों से विजयी हुए थे। बाद में उन्होंने मैनपुरी सीट से इस्तीफा दे दिया था। उपचुनाव में तेज प्रताप ने यहां से जीत दर्ज की थी। इसके अलावा बदायूं से धर्मेंद्र यादव और फिरोजाबाद से अक्षय यादव वर्तमान में पार्टी सांसद हैं।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव को लेकर गठबंधन के तहत सपा 37 और बसपा 38 लोकसभा क्षेत्रों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी। इसके साथ ही राष्ट्रीय लोक दल के हिस्से में तीन सीटें आई हैं जबकि कांग्रेस के लिए रायबरेली और अमेठी की सीटों पर गठबंधन के उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें