Non jio के लिए Reliance ने लांच किए तीन नए प्लान, रोजाना मिलेगा इतने GB डाटा

रिलायंस जियो कंपनी के आने से सभी लोगों के बीच में खुशी की नई लहर सी दौड़ गई थी. क्योंकि जियो के आने से लोगों को एक ही प्लान में डाटा, कॉलिंग, एसएमएस तथा रोमिंग की सुविधा मिलने लग पड़ी थी. उस समय बाकी कंपनियां डाटा, कॉलिंग, एसएमएस तथा रोमिंग के लिए अलग अलग से भारी भरकम कीमती वसूल करती थीं. उस समय बाकी कंपनियों द्वारा 1GB डाटा के लिए ही 300 से 400 रुपए ले लिया जाता था, ऑफर की वैलिडिटी 1 महीने के लिए ही होती थी. बाकी कॉलिंग, एसएमएस तथा रोमिंग के लिए अलग से रिचार्ज करना पड़ता था. वक्त बदला और रिलायंस जियो ने टेलीकॉम मार्केट का नक्शा ही बदल कर रख दिया.

वही अब देश की नंबर 1 टेलिकॉम कंपनी  रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए 1 नहीं बल्कि 3 नए प्लान्स  में लांच किये है.  बता दे कंपनी इन प्लान्स को ‘ऑल इन वन’ प्लान कह रही है। लॉन्च किए गए ये तीनों प्लान पहले से अधिक किफायती हैं। ऑल इन वन प्लान में सब्सक्राइबर्स को रोज 2जीबी डेटा मिलेगा। साथ ही कंपनी इन प्लान्स को सब्सक्राइब कराने पर फ्री 1000 मिनट IUC कॉलिंग भी ऑफर कर रही है। IUC कॉलिंग का मतलब है ग्राहक अब जियो से दूसरे नेटवर्क पर 1000 मिनट तक फ्री बात कर सकेंगे। जियो से जियो पर कॉलिंग पहले से ही फ्री है।

jio-all_102119015739.jpg

222 रुपये का प्लान

ये 28 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान है. इसके तहत जियो से जियो फ्री कॉलिंग है और 2GB डेटा हर दिन मिलेगा. लेकिन जियो से दूसरे नेटवर्क पर 1000 मिनट ही कॉल कर सकते हैं।

333 रुपये का प्लान

ये दो महीने वैलिडिटी का प्लान है और इसके तहत भी हर दिन 2GB डेटा मिलेगा. इस प्लान में भी जियो टु जियो फ्री कॉलिंग है. जियो टु नॉन जियो हर महीने 1000 मिनट मिलेंगे।

444 रुपये का प्लान

इसकी वैलिडिटी तीन महीने की होगी और हर दिन 2GB डेटा मिलेगा. इस प्लान में भी जियो टु जियो फ्री कॉलिंग होगी, जबकि नॉन जियो के लिए हर महीने 1000 मिनट दिए जाएंगे.

1000 मिनट आईयूसी कॉलिंग

इसके साथ ही आपको सभी प्लान्स में 1000 मिनट IUC कॉलिंग भी मिलेगी। मतलब 1 महीने की वैलिडिटी वाले 222 रू के प्लान में आप 1000 मिनट IUC कॉलिंग को 1 महीने में इस्तेमाल कर पाएंगे जबकि 333 रू और 444 रू वाले प्लान में यही 1000 मिनट IUC कॉलिंग 2 महीने और 3 महीने में ग्राहक उपयोग कर सकेगा।

क्या है खास
जियो का सबसे ज्यादा बिकने वाला प्लान है 399 रू का है जिसमें 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है। इसकी वैलिडिटी 3 महीने की है। अगर ग्राहक 3 महीने वाला प्लान लेना चाहते हैं, तो वे 444 रू का प्लान भी ले सकते हैं। इस प्लान में 1.5 जीबी की जगह 2जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है। यानी ग्राहक को अतिरिक्त 45 रू में 42 जीबी ज्यादा डेटा मिलेगा जो लगभग 1 रुपये प्रति जीबी की दर से आता है। यह टेलिकॉम इंडस्ट्री में डेटा की सबसे कम कीमतें हैं। साथ ही ग्राहक को 1000 मिनट की IUC कॉलिंग भी फ्री मिलेगी। अगर IUC कॉलिंग को अलग से खरीदा जाता तो यह ग्राहक को 80 रू में पड़ता।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें