
बेटे ने जहर खाकर कर ली थी आत्महत्या
भास्कर समाचार सेवा
मुरादाबाद । थाना छजलैट पुलिस ने कोर्ट के आदेश व पीड़ित मा की तहरीर के आधार पर उसके पति सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता सूखा सिंह की बीवी कौशल देवी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया पिता सूखा सिंह और ऋषिपाल के बेटे अर्जुन और अंकित ने मेरे बेटे 26 वर्षीय अंकित का इतना उत्पीड़न किया और गाली गलौज की जिससे मजबूर होकर उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली गत 10 फरवरी की सुबह दस बजे अंकित का शव गांव पचोकरा खानपुर छजलैट में पड़ा मिला था। पुलिस ने पिता सहित तीनो आरोपियों के खिलाफ धारा 306 के साथ अन्य गम्भीर धाराओ के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
।














