
भास्कर समाचार सेवा इटावा समूचे तहसील भरथना क्षेत्र में सभी संस्थाओं व सभी कार्यालयों में 74 वां गणतंत्र दिवस बहुत ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
ग्राम पंचायत मोढ़ी के बी. एस. पब्लिक स्कूल मोढ़ी में ग्राम प्रधान विमल कुमार बाथम द्वारा झंडारोहण कर व प्रबंधक ललित जादौन ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित किया। इसके पश्चात छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना स्वागत गीत व देशभक्ति गीतों से समा बांध दिया। वहीं दूसरी ओर कुछ छात्राओं द्वारा डांस भी प्रस्तुत किया गया जिससे बड़ी संख्या में दर्शक झूमने पर मजबूर दिखाई दिए कार्यक्रम का सफल संचालन अमित कुमार कुशवाह प्रधानाचार्य बी एस पब्लिक स्कूल ने किया ।तथा बच्चों को सदैव राष्ट्र की आन बान शान बढ़ाने के लिए प्रेरित किया ।इस पावन पर्व पर बड़ी संख्या में अभिभावक भी मौजूद रहे ।इसी के साथ-साथ इंटर कॉलेज मोढी भरथना में श्री श्री कृष्ण यादव पूर्व राज्य मंत्री के मुख्य आतिथ्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुए तथा उन्होंने सभी को राष्ट्र के लिए समर्पित रहने का संदेश दिया ।तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय मोढी कंपोजिट में भी छात्र छात्राओं ने इस पावन पर्व पर अपनी छिपी हुई प्रतिभाओं का प्रदर्शन करते हुए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा वीर सपूतों को भी सच्ची श्रद्धांजलि दी गई।















