अब 20 रुपए के नए नोट की तैयारी में RBI, जानिए पहले से कितना होगा अलग?

Image result for आरबीआई ने किया 20 रुपये के नए

 

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 20 रुपए का नया नोट जारी करने का ऐलान किया है. RBI की ओर से जारी एक नोट के अनुसार, 20 रुपए के नए नोट में कई अतिरिक्त सुरक्षा फीचर होंगे. नोटबंदी के बाद से अब तक केंद्रीय बैंक 10, 50, 100, 200, 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी कर चुका है. यह सभी नोट महात्मा गांधी सीरीज के जारी किए गए थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार

20 रुपए के नए नोट पर भी ऐतिहासिक इमारत का फोटो लगाया जा सकता है. यह इमारत महाराष्ट्र की अजंता की गुफा हो सकती है. अजंता की गुफा यूनेस्को की ओर से विश्व धरोहर के रूप में घोषित की गई है. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि 20 रुपए का यह नया नोट पुराने के मुकाबले करीब 20 फीसदी छोटा होगा.

नए और अतिरिक्त सुरक्षा फीचर्स के साथ जारी किया जाएगा. RBI ने 20 रुपए का नया नोट जारी करने को लेकर आधिकारिक ऐलान कर दिया है. 20 रुपए का यह नया नोट नोटबंदी के बाद जारी होने वाला 7वां नोट होगा. अभी तक नए नोट के रंग को लेकर आरबीआई ने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नया नोट गहरा लाल रंग या धानी रंग का हो सकता है. यह नोट भी महात्मा गांधी सीरीज का ही होगा.

इन नोटों का डिजाइन और साइज पहले से चलन में मौजूद नोटों से अलग है.

RBI के अनुसार, मार्च 2018 तक देश में 20 रुपए के 10 करोड़ नोट प्रचलन में थे जो मार्च 2016 के 4.92 करोड़ के मुकाबले दोगुने से ज्यादा है. RBI का कहना है कि मार्च 2018 तक चलन में मौजूद कुल नोटों में 20 रुपए के नोट की कुल हिस्सेदारी 9.8 फीसदी थी.

रिजर्व बैंक ने कुछ माह पहले ही 100 रुपए का नया नोट जारी किया था. RBI ने जुलाई में इस नोट को जारी करने की घोषणा की थी. यह नोट भी महात्मा गांधी सीरीज के तहत जारी किया गया था. 100 रुपए के नए नोट पर गुजरात की रानी की वाव का चित्र प्रकाशित किया गया है. साथ ही इसमें स्वच्छ भारत अभियान के लोगों को नारे के साथ स्थान दिया गया है. यह एक रंग बदलने वाला नोट है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें