
भास्कर समाचार सेवा मुरादनगर। गांव शोभापुर स्थित शराब के ठेके के पर शराब लेने गए युवक को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। गांव शोभापुर निवासी स्वर्गीय कैलाश त्यागी के 45 वर्षीय पुत्र सुनील त्यागी उर्फ बिट्टू परिवार सहित रहता है। उसके पिता स्वर्गीय कैलाश त्यागी पुलिस से रिटायर्ड थे। मंगलवार रात को वह गांव में स्थित शराब के ठेके से शराब लेने पहुंचा । तभी अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। सिर में गोली लगते ही वह लहूलुहान होकर नीचे गिर गए। गोली की आवाज से आसपास के लोगों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सतीश कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। हत्या की सूचना मिलते ही डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और थाना प्रभारी से जानकारी हासिल कर मौका मुआयना किया। डीसीपी ने ग्रामीण रवि कुमार ने बताया कि गांव शोभापुर में एक युवक को गोली मारकर हत्या की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीसीपी ने घटना के खुलासे के लिए थाना प्रभारी सतीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया है। पुलिस युवक की हत्या के खुलासे के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।














