फतेहपुर : मोरंग के अवैध खनन मामले में राजस्व विभाग ने की छापेमारी

भास्कर ब्यूरो

खागा/फतेहपुर। धाता थाना क्षेत्र में सन्चालित रानीपुर आर टू मोरंग खनन खण्ड में ब्याप्त अनियमिताओं व खण्ड संचालक द्वारा आवंटित खनन खण्ड से बाहर प्रतिबंधित खदान आर थ्री में मोरंग के अवैध खनन कराये जाने की लगातार सोशल मीडिया में प्रसारित हो रही खबरों व वीडियो एवं क्षेत्रियों द्वारा लगातार की जाने वाली शिकायतों को संज्ञानरत रखते हुए शनिवार देर शाम खनिज अधिकारी राजेश कुमार ने राजस्व विभाग की संयुक्त टीम के साथ आकस्मिक छापेमारी कर मामले की सत्यता को परखा।

दर्जनों हैवी मशीने दहाड़ती रहीं, बिना कार्रवाई किये लौटी टीम

छापेमारी के दौरान जांच में शामिल टीम ने आवंटित खनन खण्ड के बाहर खनन खण्ड तीन से अवैध खनन कराये जाने की मिल रही शिकायत को गलत और निराधार पाया। जिससे टीम ने खनन खण्ड संचालक के खिलाफ किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की। जबकी इस दौरान खनन खण्ड में दर्जनों बड़ी बूम वाली मशीनें भी नदी के किनारे खड़ी मिलीं। जिनके बावत टीम ने कार्यवाही करना तो दूर की कौड़ी खदान संचालक से जवाब तलब करना भी मुनाशिब नहीं समझा गया।

खनिज टीम ने निभाई आकस्मिक छापेमारी की औपचारिकता

आपको बता दे कि जिससे क्षेत्रियों ने खनिज टीम की आकस्मिक छापेमारी को ही विभागीय जिम्मेदारों की औपचारिकता करार दिया है। जिन्होंने छापेमारी टीम में शामिल राजस्वकर्मियों द्वारा खदान संचालक को छापेमारी की पूर्व सूचना देकर आगाह करने की आशंका भी जाहिर की है।

वहीं खनिज अधिकारी ने ऐसी किसी भी आशंका से साफ इंकार किया है। खनिज अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि रानीपुर टू में जांच में कोई अनियमितता नहीं पाई गई, आगे भी आकस्मिक निरीक्षण होते रहेंगे। दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें