ब्लाक संसाधन केंद्र मिहींपुरवा पर आयोजित हुई संकुल शिक्षको की समीक्षा बैठक

मानव सम्पदा पोर्टल से आनलाइन ही स्वीकृत करायें शिक्षक अपने अवकाश

विद्यालय कार्य में न बरते लापरवाही, आन लाइन कार्यक्रम निर्धारित समय में ही करें पूरे।

मिहींपुरवा/बहराइच l विकासखण्ड मिहींपुरवा के ब्लाक संसाधन केन्द्र मिहींपुरवा पर खंड शिक्षा अधिकारी के दिशा निर्देशन पर शिक्षक संकुल की बैठक आयोजित की गई।


बुधवार को आयोजित परिषदीय विद्यालय की समीक्षा बैठक के दौरान बीईओ मिहींपुरवा आशीष सिंह ने उपस्थित शिक्षको से विधालय प्रबंध समिति गठन, ड्रेस वितरण, पुस्तक वितरण, ई पाठशाला, प्रेरणा सूची, प्रेरणा लक्ष्य, दीक्षा एप, रीड एलांग, मानव सम्पंदा पोर्टल, छात्र रजिस्ट्रेशन आदि बिंदुओं पर चर्चा करते हुये सभी कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करने को कहा। खंड शिक्षा अधिकारी आशीष सिंह ने कहा कि सभी शिक्षक मानवसम्पदा के तहत आनलाइन ही अवकाश ही स्वीकृत करायें दीक्षा एप पर चल रहे सभी प्रशिक्षण समय पर ही पूरे करें। इसके अलावा विद्यालय प्रभारी ड्रेस सम्बन्धी कार्यवाही रजिस्टर, ई पाठशाला रजिस्टर पूर्ण रखें एवं विद्यालय प्रबंध समिति गठन की हार्ड कापी कार्यालय में प्रस्तुत करा दें।


इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी आशीष सिंह, वरिष्ठ शिक्षक खलीक अहमद, मिथिलेश कुमार, सुनील चौधरी अंशुल कुमार, श्रवण सिंह, ऊषादेवी आरती कौशिक, जगतार सिंह, संदीप मौर्या, राशिद खान समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...