ऋषिकेश: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सम्मानित करते स्वामी चिदानंद

दैनिक भास्कर समाचार सेवा

ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने श्री नित्यानंद स्वामी जन सेवा समिति की ओर से मुख्यमंत्री आवास सभागार में आयोजित स्वच्छ राजनीतिज्ञ सम्मान समारोह-2022 में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में सहभाग कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को स्वच्छ राजनीतिज्ञ सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें साधुवाद देते हुए कहा कि राजनीति में स्वच्छता और शुचिता बहुत जरूरी है।

राजनीति में स्वच्छता और शुचिता बहुत जरूरी: स्वामी चिदानन्द

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को स्वच्छ राजनीतिज्ञ से पुरस्कृत करना वास्तव में गौरवपूर्ण है परन्तु सच तो यह है कि यह सम्मान उनसे सुशेभित हुआ है क्योंकि उनकी ईमानदारी, वफादारी और रवादारी इस प्रदेश को प्रारम्भ से ही समृद्ध, सशक्त और सुदृढ़ बना रही है। राज्य योग, अध्यात्म, अपार जल से युक्त नदियों और प्राणवायु ऑक्सीजन से समृद्ध राज्य है। भारत सहित विश्व के अनेक देशों से यहां पर श्रद्धालु और पर्यटक आकर योग, ध्यान एवं साधना करते हैं तथा यहां व्याप्त आध्यात्मिकता को आत्मसात करते हैं क्योंकि उत्तराखंड अपार शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा देने वाला प्रदेश है। अपार प्राकृतिक संपदाओं से युक्त यह राज्य आध्यात्मिक ऊर्जा का पावर बैंक हैं।

श्री नित्यानन्द स्वामी जी की 94वीं जयंती के उपलक्ष में स्वच्छ राजनीतिज्ञ सम्मान समारोह-2022 आयोजित

पूरी दुनिया को इनरपावर एवं आाध्यात्मिक शक्ति प्रदान करने वाला राज्य है। स्वामी जी ने कहा कि पहाड़ों की संस्कृति और संस्कारों को जीवंत बनायें रखने में पूज्य संतों के साथ उत्तराखंड वासियों का विशेष योगदान है। उत्तराखंड के पहाड, जंगल, नदियां, ग्लेशियरों और यहां की पवित्रता को बचाए रखने के लिये समाज और सरकार दोनों को मिलकर कार्य करना होगा। स्वामी चिदानंद ने कहा कि उत्तराखंड देवत्व से भरा है, अर्पण, तर्पण और समर्पण की संस्कृति से युक्त है। मुझे तो लगता है उत्तराखंड भारत का स्विट्जरलैंड भी है और स्पिरिचुअल लैंड भी है, इसकी दिव्यता आौर भव्यता को बनाये रखने का संकल्प लें और अपने राज्य की समृद्धि में योगदान प्रदान करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें