
भास्कर समाचार सेवा
सहारनपुर। स्मार्ट सिटी योजना में पुल बनजारान पर सीवर डालते समय पानी की बड़ी लाइन टूट गई जिसके कारण मौजूदा सड़क तालाब बन गई लोंगों की समस्या कों देखते हुए और कोई बड़ा हादसा ना हो जाए उसी समय निर्वतमान पार्षद मंसूर बदर मौके पर पहुंचे। और उन्होंने ने जेएसपी के कर्मचारियों व नगर निगम के अधिकारियो को सूचित कर लिकिज बंद करवाई और लोगो को मिली बड़ी राहत मिली। निवर्तमान पार्षद मंसूर बदर ने जानकारी देते हुए बताया की स्मार्ट सिटी योजना के तहत डाली जा रही सीवर लाइन से पुल बनजारन पर आलम डेयरी के पास पानी की बड़ी लाइन टूट गई जिससे सड़क स्वीमिंग पूल बन गई क्षेत्रीय लोगो कें द्वारा पार्षद कों सूचित किया मंसूर बदर मौके पर पहुंचे और उन्होंने ने जेएसपी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अरुण साहफी व नगर निगम के जलकल विभाग को सूचित करवा लीकेज को बंद करवाया जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया मंसूर बदर ने मांग कि हैं की पुल कम्बोह, पुल बंजारा रान व जेबीएस गर्ल्स स्कूल के पास नाले के जो कवर स्लेब टूटे हैं उनको भी जल्द ठीक करवाया जाये मंसूर बदर ने क्षेत्रीय लोगो कि और से नगर आयुक्त ग़ज़ल भारद्वाज व जेएसपी कंपनी व जल निगम का कार्य समय से करने पर आभार प्रगट किया इस मौक़े पर मदनी आलम, बहार ज़ुबैरी, नय्यर ज़ुबैरी, हादीं ज़ुबैरी, नेता आलिम बक्शी, बबलू ज़ुबैरी, मुकररम ज़ुबैरी आदि मौजूद रहे!















