सौ दिरहम देकर लेते थे विश्वास में, दो दुकानदारों को बना चुके है निशाना
टप्पेबाजी में इस्तेमाल मोबाइल और सीसीटीवी कैमरों की मदद से पकड़े गए
मदेहगंज पुलिस मध्य जोन की सर्विलांस सेल को मिली सफलता
लखनऊ। राजधानी की मदेहगंज पुलिस और सर्विलांस सेल ने ऐसे टप्पेबाज मां-बेटे को पकड़ा जो दिल्ली के रहने वाले और राजधानी में स्कूटी से घुम घुमकर दुकानदारों के पास जाते और उन्हें दुबई की करेंसी 100 दिरहम देकर कहते मेरे पास हजारों रुपए में ये रकम है। अगर आप को मार्केट से कम रेट में चाहिए तो मेरा मोबाइल नंबर ले लो और फोन करना जब अगला व्यक्ति विश्वास में आकर बताई जगह पहुंचता तो उससे पैसे लेकर कागज के टुकड़े थमा देते इसी तरह इन मां बेटे ने एक से 3 लाख, और दूसरे से 30 हजार ठग लिए। जब दुकानदारों ने बैग खोला तो उनके होश उड़ गए मामला पुलिस के संज्ञान में आया जिसके बाद डीसीपी मध्य रवीना त्यागी के निर्देशन में एसीपी नेहा त्रिपाठी की देखरेख में प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह और सर्विलांस सेल मध्य जोन अभिनेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल शरीफ खान ने उस फोन नंबर की लोकेशन और सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए। गुरुवार को दोनों टप्पेबाजों की लोकेशन पक्का पुल के पास मिली। जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने असलम पुत्र अमीरुल्लाह, फरजाना बेगम उर्फ काजल शेख निवासी शास्त्री नगर दिल्ली के रूप में हुई। जिनके पास से 20,250 रूपए,100 दिरहम के दो नोट, स्कूटी यूपी 32 जेएच 7345, और घटना में इस्तेमाल कीपैड मोबाइल बरामद कर लिया।