रोट्रक्टर विकास कुशवाहा ने अध्यक्ष और रोट्रक्टर अभिषेक सिंह ने सचिव बने

0 रोटरी क्लब मिर्जापुर गौरव की युवा टीम रोट्रेक्ट क्लब मिर्ज़ापुर गौरव का पदग्रहण समारोह

भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर।

20 मार्च 2021, शनिवार को रोट्रेक्ट क्लब मिर्ज़ापुर गौरव का पद ग्रहण समारोह मुख्य अतिथि सहमण्डलाध्यक्ष रो0 सीए शैलेन्द्र कटारे (जोन-5) और सहमंडालध्यक्ष रो0 अमित आहूजा (जोन-4) की उपस्थिति में नगर के नारघाट स्थित उत्सव वाटिका के सभागार में समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ। रोट्रक्टर विकास कुशवाहा ने अध्यक्ष और रोट्रक्टर अभिषेक सिंह ने सचिव पद की शपथ ली।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहमण्डलाध्यक्ष रो0 सीए शैलेन्द्र कटारे (जोन-5) ने रोटरी क्लब और रोट्रेक्ट क्लब के वैश्विक विस्तार के संबंंध में नवागंतुक सदस्यों को परिचित कराया।

पद ग्रहण समारोह का शुभारंभ राष्ट्रगान से हुआ। अतिथियों के दीप प्रज्वलित करने के उपरांत अध्यक्ष रोटेरियन आशीष मेहरोत्रा ने मुख्य अतिथि सहित सभी आगंतुकों का स्वागत किया। तत्पश्चात रोट्रक्टर विकास कुशवाहा को अध्यक्ष और रोट्रक्टर अभिषेक सिंह को सचिव पद की शपथ दिलाई गयी। इस दौरान अध्यक्ष रोट्रक्टर विकास कुशवाहा ने अपनी टीम के सदस्यों का परिचय भी कराया। इसके साथ ही रोटरी क्लब विंध्याचल से आये रोटेरियंंस को एवं उपस्थित पत्रकारों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम संचालन रो0 शिवम अग्रवाल और धन्यवाद ज्ञापन सचिव रो0 जसविंदर सिंह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रो0 डॉ सुकुमार बागची, रो0 अखिलेश सिंह, रो0 अमित सिंह, रो0 उमंग अग्रवाल, रो0 मयंक जायसवाल, रो0 दीपक कुशवाहा, रो0 रवि कटारे, रो0 सचिन कटारे, रो0 एजाज खान, रो0 संदीप जैन, रो0 विकास गौड़ , रो0 रविश अग्रवाल, रो0 विनोद मौर्या,रो0 विनोद गुप्ता, रो0 चंद्रशेखर पटेल, रो0 मयंक गुप्ता , रो0 अर्जुन मेहरोत्रा, रोट्रक्टर विवेक सिंह राजपूत, रोट्रक्टर शुभम अग्रवल तथा अन्य रोट्रक्टर उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...