महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त करो : रजत सिंह रैकवार

बहराइच l अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं किसान पीजी कॉलेज  के सामने  सड़क जाम कर महाराष्ट्र सरकार द्वारा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनल के संपादक को घर से उठाना एवं उसके साथ बदसलूकी करने के विरोध में महाराष्ट्र सरकार का पुतला दहन किया कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए महाराष्ट्र सरकार मुर्दाबाद, महाराष्ट्र सरकार डाउन- डाउन जैसे नारे लगाकर चक्का जाम कर पुतला दहन किया विभाग संयोजक रजत सिंह रैकवार ने कहा भारत जैसे देश में जिसमें लोकतांत्रिक स्वतंत्रता हर व्यक्ति को है वहीं महाराष्ट्र सरकार ने उस स्वतंत्रता का हनन कर देश के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले  इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनल के संपादक अर्णब गोस्वामी को जबरदस्ती घर से उठा लेना 1975 में लगे सोनिया गांधी सरकार के आपातकाल से कोई कम दिन नहीं था जो आज का युवा है उसने उस समय का आपातकाल नहीं देखा होगा

लेकिन 4  नवंबर 2020 महाराष्ट्र में एक आपातकाल जैसी स्थिति पैदा हुई है एक ऐसे मीडिया चैनल जो राष्ट्रवादी विचारधारा रखने वाले विचारको को बुलाकर एक अभिनेत्री के पक्ष में, मुंबई में ड्रग्स माफियाओं के विरोध में, एक अभिनेता के समर्थन में चैनल पर बात रखते हुए जिसको जनसमर्थन प्राप्त हुआ जिसने पालघर में साधुओं की हत्या के विरोध में मॉब लिंचिंग करने वाले गुनाहगारों का पर्दाफाश किया ऐसे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के चैनल के संपादक को जबरन अपनी तानाशाही रवैया को अपनाते हुए घर से उठा लेना यह निंदनीय है हम राष्ट्रपति से मांग करते हैं कि महाराष्ट्र सरकार तत्काल बर्खास्त हो।


पुतला दहन में जिला सह संयोजक आदर्श शुक्ला जिला सोशल मीडिया प्रमुख रविकांत दीक्षित, नगर मंत्री आशीष सिंह, प्रज्वल मिश्रा, हरिओम शर्मा, प्रखर सिंह, सुशांत जयसवाल, अक्षय सिंह, सानू बाल्मीकि, अंकित मिश्रा, अनिल त्रिपाठी, आयुष यज्ञसैनी, रजत शर्मा, दुर्गेश सिंह आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे l

खबरें और भी हैं...