
साहिबाबाद: इंदिरापुरम स्थित टीएन मेमोरियल मल्टी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स सीनियर ग्रुप मैच का आयोजन किया गया | यह मैच अमेय एकादश और रिशिकेत एकादश के बीच खेला गया | अमेय एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया | पहले इनिंग में पूरी टीम 163 रन ही बना पाई | कप्तान अमेय ने सर्वाधिक 52 रन की पारी खेली | वहीँ, प्रद्युमन ने 26, सोनू ने 25 शैलेंदर ने 15 रन की पारी खेली | रिशिकेत एकादश के गेंदबाज अमित ने 4 विकेट, डिम्पल और तनय ने 2-2 विकेट की सफलता हासिल की |

उसके बाद पहले इनिंग की बल्लेबाजी करने उतरी रिशिकेत एकादश ने अच्छी शुरुआत के साथ 325 रन बनाए | नितिन ने 60, इस्तकार ने 26, रिशिकेत ने सर्वाधिक 70 रन बनाए | अमेय एकादश के गेंदबाज वसीम ने 3 और अनंत ने 4 विकेट झटके | उसके बाद दूसरे इनिंग में अमेय एकादश ने 360 रन बना डाले जिसमें कप्तान अमेय ने अकेले ही 194 गेंद में 221 रन बना डाले | दूसरी छोर से बल्लेबाज प्रद्युमन ने भी 106 रन बनाए | अमेय एकादश ने फर्स्ट इनिंग लीड से जीत अपने नाम कर लिया | अमेय सिंह को को उनके दोहरे शतक के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया |














