शहादत को सलाम: मैनपुरी पहुंचा शहीद का शव, राष्ट्रीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

 Image result for शहादत को सलाम: मैनपुरी पहुंचा शहीद का शव,पार्थिव शव के पहुंचने पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे

मैनपुरी । जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवान राम वकील का पार्थिव शव शनिवार सुबह उनके गांव विनायकपुर पहुंचा। फूल मालाओं से सजे वाहन में सीआरपीएफ के जवान और अधिकारी शव को मैनपुरी लेकर पहुंचे। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ मौजूद थी और पार्थिव शरीर के पहुंचते ही लोगों की आंखे नम हो गईं। वहीं परिजनों में कोहराम मच गया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पहुंचे मंत्री सत्यदेवी पचौरी शहीद के अंतिम संस्कार में शामिल होने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश सरकार के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी भी विनायकपुर पहुंचे। राष्ट्रीय सम्मान के साथ जिला प्रशासन और सैन्य अधिकारियों की देखरेख में शहीद के अंतिम संस्कार की तैयारी की गईं और फिर शहीद रामवकील को नाम आंखों के साथ अंतिम विदाई दी गई। शहीद राम वकील के बड़े बेटे राहुल ने उन्हें मुखाग्नि दी।

उसने सरकार से फौजी पिता की शहादत का बदला लेने की मांग की है। मां बोली दुनिया में नाम कर गया बेटा शहीद की वृद्ध मां ने कहा कि उनका बेटा यही कहता था कि मां तेरा नाम रोशन कर दूंगा। उसने वास्तव में दुनिया भर में मेरा नाम रोशन कर दिया, लेकिन मेरा तो सब कुछ चला गया। वृद्ध मां ने गर्व जताया कि उनका बेटा भारत मां के काम आया। वहीं पत्नी गीता देवी ने कहा कि दस फरवरी को पति रवाना होने से पहले भरोसा देकर गए थे कि जल्द लौटकर आऊंगा और अपना घर बनाऊंगा। सेवानिवृत्त सैनिक बोले खत्म कर दो पाकिस्तान इस आतंकवादी हमले के बाद से लगातार लोगों में रोष नजर आ रहा है।

कहीं कैंडल मार्च तो कहीं नारेबाजी से लोग अपना रोष प्रकट करते नजर आ रहे थे। वहीं जैसे ही शहीद राम वकील का पार्थिव शव उनके गांव विनायकपुर पहुंचा वैसे ही लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। शहीद के अंतिम संस्कार में जनपद के विभिन्न स्थानों से सेवानिवृत्त फौजी भी शामिल हुए। एक स्वर में फौजियों ने सरकार का आदेश मिलने पर अकेले ही पाकिस्तान को खत्म कर देने बात कही। जनपद के दन्नाहार थाने के विनायपुरा गांव के रहने वाले रामवकील 2001 में सिपाही के पद से सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। 2003 में उनकी शादी इटावा के अशोक नगर निवासी दिवारी लाल की बेटी गीता के साथ हुई थी, जम्मू में तैनाती से पहले रामवकील अलीगढ़ में तैनात थे। रामवकील के तीन पुत्र राहुल (12), शाहिल (10), गोलू (4) हैं।

खबरें और भी हैं...