Samsung ने लॉन्च किए ए-सीरीज़ के नए स्मार्टफोन्स जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy A-Series: सैमसंग (Samsung) ने हालही में आपने तीन नए स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी A52, A52 5G और A72 लॉन्च किए हैं. सैमसंग की ए-सीरीज़ में स्मार्टफोन्स सबसे लेटेस्ट एडिशन हैं. आईए जानते हैं सैमसंग के नए लॉन्च के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारें में

गैलेक्सी ए 52 और ए 52 5 जी (Galaxy A52 and A52 5G)

  • गैलेक्सी A52 और A52 5G दोनों ही 1080 x 2400 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन वाले 6.5-इंच FHD + सुपर AMOLED इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले के साथ आते हैं.
     
  • A52 में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है जबकि A52 5G में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है. डिवाइस एक ऑक्टा-कोर (2×2.3 GHz + 6×1.8 GHz) प्रोसेसर से ऑपरेटेड होते हैं.
     
  • ए 52 तीन रैम वेरिएंट 4 जीबी, 6 जीबी और 8 जीबी में आता है और दो स्टोरेज वेरिएंट 128 जीबी या 256 जीबी हैं. A52 5G 6 जीबी और 8 जीबी रोम वेरिएंट और 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आता है.
     
  • स्टोरेज को एक्सटर्नल माइक्रो एसडी कार्ड के साथ इन डिवाइस पर 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
     
  • फोन 4,500 एमएएच की बैटरी के साथ आते हैं और 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं.
     
  • फोन में 64MP मुख्य कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 5MP मैक्रो कैमरा और 5MP गहराई कैमरा के साथ एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप है.
     
  • रियर कैमरा 10X तक डिजिटल ज़ूम का समर्थन करता है. डिवाइस में 32MP का फ्रंट कैमरा है.

Galaxy A72

  • गैलेक्सी A72 एक 6.7-इंच FHD + सुपर AMOLED इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सेल और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है. यह एक ऑक्टा-कोर (2×2.3 GHz + 6×1.8 GHz) प्रोसेसर से ऑपरेटेड है.
     
  • डिवाइस 6Gb और 8 Gb ROM वेरिएंट और 128 जीबी और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है. फोन 5,000 एमएएच की बैटरी से लैस है और 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.
     
  • इसमें 64MP मुख्य कैमरा, 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा, 5MP मैक्रो लेंस और 8MP लेंस के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप है. यह 30X तक डिजिटल ज़ूम और 3X पर ऑप्टिकल ज़ूम का समर्थन करता है. फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा है.
     
  • सभी तीन डिवाइस एंड्रॉइड 11 पर चलते हैं. फोन डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाले स्टीरियो स्पीकर के साथ आते हैं. स्मार्टफ़ोन, म्यूज़िक शेयर और क्विक शेयर जैसे गैलेक्सी इकोसिस्टम फ़ीचर्स के साथ डिवाइस भी आते हैं.
     
  • नई गैलेक्सी ए सीरीज वायलेट, ब्लैक, ब्लू और व्हाइट रंगों में उपलब्ध होगी. भारत में इन मॉडल्स की कीमत और उपलब्धता की डिटेल्स की घोषणा की जानी बाकी है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें