
- नेवादा में शाही कप क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन
गोरखपुर। बड़हलगंज क्षेत्र के हरिनारायण चन्द विद्यालय नेवादा के प्रांगण में चल रहे शाही कप क्रिकेट प्रतियोगिता में
मंगलवार को खेले गए फाइनल मुकाबले संतकबीर नगर ने कुशीनगर को चार विकेट से हराकर ट्राफी अपने नाम कर लिया।
टांस जीतकर कुशीनगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर से पहले 19.1ओवर में सभी विकेट खोकर 138 रन का लक्ष्य दिया।बल्लेबाज राहुल यादव ने 23 रन व शहीम 16 रन का योगदान दिया। संतकबीर नगर अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए मैदान पर उतरी। जिसमें बल्लेबाज राजा सिंह ने अर्द्ध शतक की बदौलत 22 बाल में 57 रन बनाए। और संतकबीर नगर ने अपने लक्ष्य मात्र 12 ओवर की खेल में हासिल कर लिया। जिससे चार विकेट से हराकर फाइनल मुकाबले में जीत लिया। मैच आफ सिरीज़ का पुरस्कार राजा सिंह को दिया गया। निर्णायक राजेश साहू, विमल गुप्ता, राजन शाही व उदघोषक दिलीप शाही, कल्लू खान तथा स्कोरर मनोज मिश्रा रहे।
मैच के मुख्य अतिथि मानव शिक्षा सेवा संस्थान के प्रबंधक आलोक गुप्ता ने विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कार के साथ ट्राफी प्रदान किया। आयोजक संजय शाही, बबलू शाही व बलराम शाही ने समिति व आये हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि गोरख गुप्ता, डॉ रवि प्रकाश शाही, महंथ शाही, नितिन शाही, मनोज मिश्रा, संत शाही, मुन्नू शाही, आलोक शाही, देवेश, छोटू शाही, डॉ चंद्रकांत तिवारी, अनिल शाही, अरुण सिंह, दीपू शाही सहित अन्य लोग उपस्थित थे।










