सर्वोदय इंटर कालेज पहुंच ऐंटी रोमियो पुलिस फोर्स ने छात्रों के साथ किया संवाद

ऐंटी रोमियो फोर्स की जिला प्रभारी कल्पना ने छात्राओं को दिये आत्मरक्षा के टिप्स।

ऐंटी रोमियो फोर्स के थाना प्रभारी अतुल सिंह ने छात्रो को दी नैतिक शिक्षा।

मिहींपुरवा/बहराइच l प्रदेश में चलाए जा रहे नारी सशक्तिकरण अभियान के तहत एंटी रोमियो पुलिस फोर्स विद्यालयों एंव कालेजों में पहुंच छात्र छात्राओं को महिलाओं के सम्मान व अधिकारों के प्रति जागरूक कर रही है। इसी के साथ एंटी रोमियो पुलिस फोर्स गांवो गलियों व चौराहों पर चौपाल लगा कर महिला सशक्तिकरण हेतु ग्रामीणो से संवाद कर रही है।


इसी क्रम में सोमवार को मिहींपुरवा कस्बे में स्थित सर्वोदय इंटर कालेज पहुंची एंटी रोमियो पुलिस फोर्स ने छात्रों के साथ संवाद कर उन्हें महिला सम्मान व सुरक्षा के प्रति प्रेरित किया।
एंटी रोमियो पुलिस फोर्स के जिला प्रभारी कल्पना सिंह ने छात्राओं से कहा कि  विषम परिस्थितियों में आपका आत्मबल ही सबसे बड़ा हथियार होता है यदि कभी विपरीत परिस्थिति उत्पन्न हो जाये तो सर्वप्रथम शोर मचाना चाहिये क्योंकि शोर मचाने से सामने वाले का साहस कम हो जाता है उन्होने  कहा कि एंटी रोमियो पुलिस फोर्स की महिला सिपाही ने आप सभी छात्राओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दे रही हैं जिससे कभी भी विकट स्थिति पैदा होने पर बेटियां अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकें।


एंटी रोमियो पुलिस फोर्स के थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने छात्र छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि आज के समय में महिलाएं किसी से कम नहीं है उनके साथ भेदभाव नही होना चाहिये उन्होने छात्रों से नैतिक शिक्षा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व का विकास करने को कहा तथा समाज के लोगो को बेटियों के सम्मान व अधिकारो के लिये आगे आने की अपील की।
इस मौके पर सर्वोदय कालेज के प्रबंधक श्रवण कुमार मदेशिया, प्राचार्य मनोज कुमार यादव, प्रवक्ता मोहम्मद रशीद, रमाकांत पाठक, देवेन्द्र कुमार मदेशिया, केके मौर्या, अक्षय कुमार, महिला आरक्षी अंकिता सिंह, आकांक्षा सिंह, गुड़िया यादव समेत कई लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...