डॉ०सै०खबीर / क़ुतुब अंसारी
नानपारा (बहराइच) जनपद की एक मात्र आदर्श नगर पालिका परिषद अपने नाम के विपरीत दिखाई दे रही है नगर में भास्कर टीम ने कुछ वार्डों का मौका मुवायना किया तो नगर के वार्डों में चारो तरफ गन्दगी का साम्राज्य स्थापित था वार्डों की नालियां उफनाई हुई थी और गन्दा पानी सड़क पर बह रहा था नालियों के पत्थर अधिकतर गायब थे और जो कुछ पत्थर नालियों पर रखे थे वह एकदम जर्जर हो चुके हैं और नालियों का पानी पत्थर के ऊपर से बह रहा है वार्ड नं 13/14 पुरानी बाजार,वार्ड नं 18 कबड़िया टोला, वार्ड नं 09 पुरानी बाजार उत्तरी ,कहारन टोला वार्ड, मिर्यसि टोला वार्ड,मोहल्ला किला,तोप खाना,आदि में गन्दगी का साम्राज्य देखने को मिला डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली ठेलिया लावारिश हालात में खड़ी दिखाई दी l
स्थानीय निवासियों ने बताया कि डोर टू डोर कूड़ा करकट इकठ्ठा करने वाले कर्मचारी आते हैं तो घरों से कूड़ा करकट इकठ्ठा करने के बजाये कूड़ा करकट उठाने वाली ठेलिया को खड़ी करके चले जाते हैं और अगर किसी दिन शिकायत के उपरांत अगर घरों से कूड़ा करकट उठाते हैं तो मोहल्ले में ही डम कर देते हैं जिससे मोहल्ले में गन्दगी के साथ ही बदबू फैली रहती है
जिससे मोहल्ले वासियों का जीना दूभर हो गया है मगर चुनाव जीतने के बाद न तो वार्ड सभासद और न ही नगर पालिका अध्यक्ष वार्डों की हालत देखने नहीं आये हैं जबकि चुनाव के समय प्रत्याशी बड़े बड़े वायदे करते हैं और चुनाव जीतने के साथ ही सारे वादें भूल जाते हैं और नगर पालिका परिषद में बैठ कर कुर्सियों की शोभा बढ़ाते रहते हैं उन्हें वार्डों और नगर के वार्डों के विकास से कोई सरोकार नहीं रहता है वार्ड व नगर वासियों ने नगर पालिका प्रशासन से प्रतिदिन सफाई कराने और नालियों पर पत्थर रखवाये जाने की मांग की है