विवेक काॅलेज के सांइस के विद्यार्थीयों ने कैलीब्रेशन प्रयोगशाला का किया शैक्षिक भ्रमण


भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर।
विवेक काॅलेज बिजनौर के विज्ञान विभाग के विद्यार्थियो ने वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान मे संचालित धातु हस्तशिल्प सेवा केन्द्र मुरादाबाद की शोध, परीक्षण एवं कैलीब्रेशन प्रयोगशाला का शैक्षिक भ्रमण किया।
इस शैक्षिक भ्रमण में बी0एस0सी (ऑनर्स) के 40 विद्यार्थियो एवं 04 प्राध्यापको का एक दल डा0 संजय कुमार त्यागी के नेतृत्व में प्रयोगशाला पहुॅचे। कालेज के सचिव ई0 दीपक मित्तल, समन्वयक डा0 हितेश शर्मा एवं विभागाध्यक्षा डा0 मीना ने इस शैक्षिक भ्रमण के प्रातःकाल में शुभकामनाओ सहित रवाना किया।
शोध परीक्षण एवं कैलीब्रेशन प्रयोगशाला मुरादाबाद के महाप्रवंधक डा0 रविन्द्र शर्मा ने सभी का स्वागत किया और धातु हस्तशिल्प के संबंध में आधारभूत जानकारी दी। मौ0 अशरफ, सहायक वैज्ञानिक ने प्रयोगशाला की कार्यवाही, प्रक्र्रिया और संयन्त्रो के विषय में विस्तार से बताया। विद्युत-चुम्बकीय विषय के वैज्ञानिक राजीव कुमार ने परीक्षण तथा धातु कैलीब्रेशन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। डा0 नरसिंह ने धातु-मिश्रण, अशुद्धियों की जांच, शुद्ध धातु के गुण-धर्म आदि के विषय मे विद्यार्थियो का मार्गदर्शन किया।
विद्यार्थियों ने स्पेक्ट्रोग्राफी, इलैक्ट्रोफोटोग्राफी, प्लाज्मा फोटोमीटरी, इलेक्ट्रोफ्लोरेसिस, कार्बन प्लेरिग्स, इलेक्ट्रोप्लेटिंग, अल्ट्रावायलेट-एनालिसिस, गोल्ड प्लेटिंग आदि प्रक्रियाओ को अनुभवजन्य रूप में जाना। कनिक वैज्ञानिक कु0 मानसी ने धातु विज्ञान के नवाचारो पर विद्यार्थियो का मार्गदर्शन किया।
सभी विद्यार्थियो ने वैज्ञानिक प्रक्रियाओं की सूक्ष्म जानकारी पाकर प्रसन्नता व्यक्त की। कालेज के अध्यक्ष अमित गोयल ने इस अवसर पर बी0एस0सी (ऑनर्स) के विद्यार्थियो और विज्ञान विभाग के प्राध्यापको को शैक्षिक भ्रमण एवं केन्द्रीय अध्ययन जैसे प्रत्यक्ष अनुभव के कार्यक्रमो के लिए प्रोत्साहित किया।
इस भ्रमण में डा0 विनेश कुमार, डा0 प्रदीप कुमार शर्मा, दीपक कुमार, ऋचा चैधरी, सौरभ कुमार आदि का सहयोग रहा।

खबरें और भी हैं...