
शहजाद अंसारी
बिजनौर। लाईसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर ट्रैक्टर रैली को रवाना करना ग्राम प्रधान को उस समय भारी पड़ गया जब वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने प्रधान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे ने कहा कि उनके रहते गुंडई किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही की जाएगी।
जानकारी के अनुसार थाना नगीना क्षेत्र के ग्राम जीतपुर के ग्राम प्रधान रईस आलम पुत्र रशीद अहमद द्वारा गणतन्ता दिवस पर गांव में अपनी लाईसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर ट्रैक्टर रैली को रवाना किया गया था। प्रधान द्वारा खुलेआम फायरिंग करते किसी ने वीडियो बना ली और उसे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल कर दिया। पुलिस के आला अधिकारियों ने वीडिया का संज्ञान लेते हुए नगीना पुलिस से वीडियो की जांच कराई। नगीना पुलिस को जांच में पता चला कि वीडियों में पांच से छह राउंड फायरिंग करने वाला व्यक्ति नगीना थाना क्षेत्र के ग्राम जीतपुर पडली का प्रधान रईस अलाम है तथा शहबाज पुत्र असगर, कमरुददीन पुत्र कमालुददी नसीम अहमद पुत्र चैब्वा भी रैली निकालने में शामिल है।
कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सक्रियता दिखाते हुए अपनी टीम के एसआई अजय कुमार, एसआई देवेन्द्र सिंह, सिपाही मोहित व नितिन के साथ पिस्टल से फायरिंग करने के आरोपी रईस आलम को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह अपनी बुलौरो गाडी संख्या यूपी 20 एएफ 6104 से कही भागने की फिराक में था। कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके रहते गुंडई किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही की जाएगी न ही क्षेत्र का माहौल खराब होने नही दिया जाएगा। फायरिंग करने के आरोपी रईस को पिस्टल व एक जिन्द कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है उन्हें भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।










