
कैसरगंज/बहराइच l कैसरगंज के ग्राम महुरी कला मे चल रहे पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ व संगीतय प्रज्ञा पुराण कथा के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंचे एसडीएम महेश कुमार कैथल व तहसीलदार शिव प्रसाद को आयोजक मण्डल के सदस्य सुधकार श्रीवास्तव आदि ने उन्हे अंग वस्त्र तथा धार्मिक पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए कह की सामाजिक कुरीतियो को भी दूर करने मे गायत्री परिवार आज भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है इससे जुड कर लोग समाज मे अपना अहम योगदान दे रहे है। उन्होंने कोविड-19 से बचाव के लिए शरीरिक दूरी व मास्क है बेहद जरूरी का ध्यान रखने की ग्रामीणो से अपील भी की।इस अवसर पर पंच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का भी आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओ ने भाग लिया। इस मौके पर राजेन्द्र श्रीवास्तव, इन्द्रजीत वर्मा, लाडली प्रसाद वर्मा, श्रवण श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।










