अवैध खनन से लदे दो ट्रक पकड़कर एसडीम ने की कार्यवाही, भेजी रिपोर्ट

भास्कर समाचार सेवा

रामपुर। अभियान के चलते एसडीएम ने अवैध खनन के दो ओवरलोड ट्रक पकड़कर किये सीज़। एडीएम को भेजी रिपोर्ट।
ज़िलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ के आदेश पर 15 नवंबर तक चलने वाले अवैध खनन, ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध अभियान के तहत गुरुवार को एसडीएम शाहबाद सुनील कुमार ने अवैध खनन के ओवरलोड दो ट्रक पकड़े। ड्राइवर आरिफ पुत्र नूर हसन से जब ट्रक up 22 AT 8155 के ड्राइवर आरिफ पुत्र नूरहसन से जब कागज मांगे गए तब वह किसी भी तरह का कोई कागज नहीं दिखा पाया। पकड़े गए दूसरे ट्रक UP 24 T 4165 के ड्राइवर भूरे पुत्र जफरुद्दीन भी काग़ज़ दिखाने में असमर्थ रहा एसडीएम सुनील कुमार ने दोनों पकड़े ट्रकों पर कार्रवाई करते हुए सीज़ कर दिया और रिपोर्ट बनाकर आला अधिकारियों को भेज दी। एसडीएम सुनील कुमार ने बताया कि अभियान के तहत रात पटवाई में थे और लगभग 5 बजे के आसपास आवास पर आ गए थे सुबह 7 बजे दोबारा निकले थे तब अवैध खनन से लदा एक ट्रक मंडी के गेट पर था ड्राइवर ने हमें देखकर ट्रक रामपुर रोड की ओर मोड़ दिया और वह रुस्तमपुर गांव की ओर भागा जबकि दूसरा ढकिया रोड की तरफ। रुस्तमपुर गांव की ओर भागे हुए ट्रक का पीछा किया गया तब वह तहसील रोड पर आकर निकला। इसी बीच तहसीलदार राकेश कुमार सोनी को फोन कर उनको भी तहसील रोड पर लगा दिया गया दोनों को पकड़ लिया गया दोनों के ड्राइवर से कागज मांगे गए तो वह काग़ज़ दिखाने में असमर्थ रहे कार्यवाही करते हुए दोनों ट्रक को सीज कर दिया और रिपोर्ट बनाकर एडीएम रामपुर को भेज दी । अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही अभियान के बाद भी जारी रहेंगी।

खबरें और भी हैं...