एसडीओ के ड्राइवर ने महिला के फाड़ डाले कपड़े , छेड़छाड़ की धाराओं में हुआ मुकदमा दर्ज

भास्कर समाचार सेवा

मुरादाबाद । थाना सिविल लाइन के क्षेत्र आदर्श कालोनी निवासी पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर सर्किल एरिया विधुत विभाग के एसडीओ के ड्राइबर पर महिला द्वारा गम्भीर आरोप लगाया गया है। पीड़ित महिला का कहना है । दो दिन पूर्व बिजली चेकिंग के नाम पर बिजली विभाग के एसडीओ टीम के साथ घर में घुसे जहां उनके ड्राइबर सुनील कुमार ने महिला को घर में अकेला देखकर उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए उसके कपड़े फाड़ डाले । सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया और एसडीओ को सुरक्षित टीम के साथ बाहर ले आए लेकिन आरोपी सुनील कुमार को मौजूद पब्लिक के लोगो ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौप दिया । पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपी एसडीओ के ड्राइवर सुनील कुमार के खिलाफ छेड़छाड़ की दोनो गम्भीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसडीओ के साथ चेकिंग करने पहुचा था आरोपीघटना 1 अक्टूबर की रात आठ बजे की बताई जाती हैं। टीम के साथ एरिया इंचार्ज एसडीओ टीम के साथ महिला के घर में चेकिंग करने पहुचे थे। महिला ने अचानक घर में घुसी टीम का विरोध किया इसी दौरान यह घटना हो गई। इंस्पेक्टर सिविल लाइन राम प्रसाद शर्मा ने बताया महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए गए हैं। जो तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से कार्यवाही की जाएगी ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक