बुखारी का हत्यारा व दूसरा आतंकी का भी खेल ख़त्म, हॉस्पिटल से हुआ था रफू-चक्कर

नवीद जट (फाइल फोटो)

श्रीनगर : जम्मू। बड़गाम जिले के चटगाम क्षेत्र में बुधवार सुबह आतंकियों तथा सुरक्षाबलों के बीच हुई एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है जबकि इस दौरान सेना के तीन जवान भी घायल हुए हैं। इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है

सूत्रों  के मुताबिक मुठभेड़ में लश्कर कमांडर नवीद जट भी मारा गया है. नवीद राइजिंग कश्‍मीर अखबार के संपादक शुजात बुखारी की हत्या में शामिल था.

बता दें कि हाल ही में श्रीनगर में तीन बाइक सवार आतंकियों ने शुजात बुखारी की गोली मारकर हत्‍या कर दी थी. इस हमले में बुखारी की सुरक्षा में तैनात 2 जवानों की भी मौत हो गई. इस हत्याकांड में कश्मीर हॉस्पिटल से फरार आतंकी नवीद जट का हाथ माना जा रहा था. इस हमले की एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें बाइक पर बीच में बैठा आतंकी नवीद जट बताया जा रहा था.

http://www.dainikbhaskarup.com/2018/11/28/two-militant-killed-in-gunfight-news/

आपको बता दें कि पिछले 2 हफ्ते में सुरक्षाबलों ने 20 आतंकियों को मार गिराया है. मारे गए आतंकवादियों में आतंकी संगठन लश्कर और हिजबुल मुजाहिद्दीन के टॉप कमांडर भी शामिल हैं. इससे पहले मंगलावर को कुलगाम और पुलवामा में अलग-अलग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकवादियों को ढेर किया था.

बता दें कि लश्कर के पाकिस्तानी आतंकवादी नवीद जट्ट को साल 2014 में दक्षिण कश्मीर के कुलगाम से गिरफ्तार किया गया था। नवीद श्रीनगर सेंट्रल जेल में बंद था। तब सुनियोजित हमले के तहत नवीद ने पेट दर्द की शिकायत की थी जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया था। हालांकि पुलिस ने कहा था कि 6 बंदियों को सेंट्रल जेल से अस्पताल लाया गया था। इन्हीं में से एक बंदी ने पुलिसवाले से हथियार छीन उनपर फायरिंग शुरू कर दी थी और नवीद को छुड़ाने में सफल रहे थे।

कमांडर कासिम का दायां हाथ था नवीद 
साल 2011 में लश्कर में शामिल होने के बाद से नवीद घाटी में सक्रिय था। वह श्रीनगर के हैदरपुरा में सेना और साउथ कश्मीर में पुलिस व सीआरपीएफ कैंपों पर हमले आदि मामलों में शामिल था। साल 2014 में उसे कुलगाम से पकड़ा गया था। नवीद को लश्कर कमांडर अबु कासिम का दायां हाथ बताया जाता है। कासिम को सुरक्षाबलों ने 2015 में कुलगाम में ही मार गिराया था।

बडगाम में मुठभेड़ जारी
उधर, जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों को बडगाम के चाटेरगाम में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद इलाके को घेरकर ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है और दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है। इससे पहले मंगलवार को दो अलग-अलग मुठभेड़ों में तीन आतंकवादी मारे गए और एक जवान शहीद हो गया। वहीं दो अन्य जवान घायल हो गए। कुलगाम मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए।

इस साल 226 आतंकी ढेर

मीडिया  को मिली जानकारी के मुताबिक कश्मीर घाटी में इस साल ऑपरेशन ऑलआउट के तहत 226 आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने ढेर किया है. इससे पिछले साल का रिकॉर्ड टूट गया है. 2017 में 213 आतंकवादी ऑपरेशन ऑलआउट में मारे गए थे.

हालांकि इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों के जवानों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक 25 नवंबर 2018 तक सुरक्षा बलों के 56 जवान शहीद हुए हैं. पिछले साल अलग अलग ऑपरेशन के दौरान 59 जवान शहीद हुए थे.

सूत्रों के मुताबिक इस साल पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठनों ने कश्मीर के 178 स्थानीय युवाओं को बरगला कर उन्हें आतंकी संगठनों में शामिल किया है.

पिछले साल 128 स्थानीय युवाओं को आतंकी संगठनों में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि अक्टूबर में सबसे ज्यादा 33 स्थानीय युवा आतंकी संगठनों में शामिल हुए हैं.

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें