व्यापारी कल्याण मिशन एवं पीएम स्वनिधि योजना के तहत संगोष्ठी का आयोजन किया गया


कुसमरा/मैनपुरी। प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर व्यापारी कल्याण मिशन एवं पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से वार्ता एवं संगोष्ठी का आयोजन शासन के निर्देश पर नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में किया गया। जिसमें मुख्यातिथि भाजपा ओबीसी मोर्चा की प्रदेश मंत्री ममता राजपूत ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की सरकार ने बिना भेदभाव के देश व प्रदेश का विकास कराया है। प्रधानमंत्री आवास योजना में हर तबके के लोगों को आवास मुहैया कराया गया। उज्जवला योजना से हर गरीब के घर का चूल्हा जला है। इस मौके पर जिला महामंत्री प्रदीप तिवारी, आलोक अग्निहोत्री, विनोद चतुर्वेदी, मदन मोहन मिश्रा, प्रदीप चैहान, दुर्गेश शुक्ला, अजीत भदौरिया, इदरीश वारसी, राजेश चक, संजेश नागर, अमित मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...