
भास्कर समाचार सेवा
इटावा। स्थानीय थानाक्षेत्र के गांव तेजपुरा से तीन दिन पूर्व से लापता युवक का शव रविवार को जंगल किनारे सरसों के खेत में मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव के पास से विषाक्त पदार्थ के पाउच, बाल्टी व पानी की बोतल सहित अन्य सामग्री बरामद की है। फॉरेंसिंग व डॉग स्काउट टीम ने भी जांच-पड़ताल की। पिता ने कहा साहब! पुलिस समय से फरियाद सुनती, तो बेटे की जान बच जाती। बेटे का बाइक से अपहरण कर हत्या की गई है।
मृतक पिता विद्याभूषण चौहान ने बताया कि दो फरवरी को उनका 25 वर्षीय बेटा अभिनेंद्र सिंह घर से गेहूं की फसल में पानी देने के लिए निकला था। लेकिन जब वह देर शाम तक घर नहीं आया, तो परिजनों के द्वारा खोजबीन की गई, किन्तु जानकारी न होने पर 112 नंबर पुलिस को सूचना दी गई। इसके उपरांत तीन फरवरी को संबंधित थाने पहुंचकर पुलिस को लिखित शिकायत देकर कुछ ग्रामीणों को शक के आधार पर नामित किया गया। लेकिन पीड़ित पिता ने रोते हुए बताया कि पुलिस ने उनकी एक फरियाद न सुनी और लगातार उनका बेटा जिंदा होने का आश्वासन देते हुए टालमटोल करती रही। पीड़ित ने बताया कि रविवार सुबह 10 बजे उनके बेटे का शव जंगल किनारे सरसों के खेत में कुछ ग्रामीणों के द्वारा देखा गया, जब कि शाम को वहां कुछ भी नहीं था। उन्होंने आरोप लगाया कि बेटे की हत्या कर उसके पास सल्फास के पाउच डालकर आत्महत्या दर्शाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि दो फरवरी को ही दो लोग बाइक से बेटा को बेहोशी की हालत में ले जाते कुछ ग्रामीणों के द्वारा देखे गए थे। उन्होंने कहा कि सभी बिंदुओं की पुलिस को सूचना दी गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाई नहीं की, जिससे उनके बेटा की जान चली गई। मृतक के पिता ने यह भी बताया कि बेटा चार दिन से लापता था और मौके की स्थिति को देखकर ऐसा लग रहा है कि कुछ घंटे पहले ही उसकी हत्या की गई है और आत्महत्या की बात पर उन्होंने कहा कि हमारा बेटा आत्महत्या कर ही नहीं सकता है, आखिरकार आत्महत्या करता तो वह चार दिन तक कहां रहता। मौके पर पहुंची फॉरेंसिंग व डॉग स्कॉट टीम के द्वारा जांच पड़ताल के उपरांत पंचनामा की कार्यवाई करते हुए पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जा रही थी। इसी दौरान गांव के बाहर मृतक के पिता ने शव को रोककर पुलिस के द्वारा कार्यवाई न करने का विरोध प्रदर्शन किया। किसी तरीके से पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शक के आधार पर एक ग्रामीण को हिरासत में लिया गया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक चकरनगर दीपक कुमार के उपरांत सीओ राकेश कुमार वशिष्ठ, नायब तहसीलदार अविनाश चौधरी, सहसों थानाध्यक्ष तेज सिंह व बिठौली बेचन सिंह व विक्रम सिंह चौहान प्रभारी निरीक्षक बकेवर घटना स्थल पर मौजूद रहे। प्रभारी निरीक्षक चकरनगर दीपक कुमार ने बताया कि तहरीर के मुताबिक तीन फरवरी को गुमशुदगी दर्ज कर लगातार खोजबीन की जा रही थी, शनिवार रात्रि में भी टीम के द्वारा गांव के आसपास काफी खोजबीन की गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट के मुताबिक आगे की कार्यवाई की जाएगी। पूछताछ के लिए एक युवक को बुलाया गया था उसे छोड़ दिया गया।














