नवाबगंज ब्लाक की पंचायत चुनाव मतदाता सूची में गंभीर त्रुटियां

अमित मदेसिया
रुपईडीहा/बहराइच l आने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण किया गया।चुनाव आयोग के निर्देशानुसार बी एल ओ को डोर टू डोर प्रत्येक मतदाता के घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करना था।उपजिलाधिकारी नानपारा के पर्यवेक्षण में इनकी समय समय पर जांच भी की गई। परंतु जैसी पिछली चुनाव की मतदाता सूचियों में भारी गलतियां होती रहीं हैं।वैसी ही गंभीर त्रुटियां इस बार भी की गई।

सूचियों का प्रकाशन भी किया गया।किसी मतदाता ने इस पर ध्यान भी नही दिया ।केवलपुर गांव सभा के कुछ मतदाताओं ने जब सूची देखी तो आश्चर्य में पड़ गए। गांव सभा केवलपुर के स्थान पर कमवलपुर छाप दिया गया। इस  पंचायत निर्वाचक नामावली के अनुसार मतदान केंद्र 68 नेहरु स्मारक इंटर कॉलेज रुपईडीहा राजस्व ग्राम केवलपुर में भारी त्रुटियां उजागर हुई हैं। जिम्मेदार लोगों ने अपने कर्तव्य का पालन न कर चुनाव आयोग की मंशा का मखौल उड़ाया है।एक मतदाता का नाम दो , तीन व चार चार स्थानों पर दर्ज है।मतदाता की क्रम संख्या बदलती गयी नाम व पिता का नाम तदैव है ।

उदाहरणार्थ मतदाता क्रमांक 13992 पर कौशल पुत्र जगदीश प्रसाद का नाम दो बार दर्ज है परंतु क्रमांक 13993 दर्ज है। इसी प्रकार सुशीला देवी ,कन्हैया, गीता देवी,कृष्ण प्रताप सिंह,मंजू सिंह, सुगंधा सिंह,सूर्यभान सिंह,अजीत कुमार सिंह, रेखा सिंह,संदीप सिंह, दिले राम तिवारी, रामा देवी व जितेंद्र कुमार आदि दर्जनों मतदाताओं के नाम दो व तीन बार दर्ज हैं। यही नही गांव सभा केवलपुर के पंद्रह वार्डो में दर्जनों मतदाताओं के नाम दोहराएं गए हैं।आश्चर्य यह है कि नेपाल सीमा से सटी दर्जनों गांव          
सभाओ में नेपाली नागरिकों के नाम दर्ज हैं। यह खेल सोची समझी साजिश के तहत किया गया है। जो निर्वाचन आयोग के सिद्धांतों व दिशा निर्देशों के विरुद्ध है।ब्लॉक नवाबगंज की  लगभग सभी गांव सभाओ में सूची बनाने में लगे बी एल ओ ने सूचियां बना कर प्रस्तुत कर दी और वही टाईप कर गांव सभाओ में पहुँचा दी गईं। भारतीय किसान परिषद ब्लॉक नवाबगंज के अध्यक्ष शिव पूजन सिंह,सुशील गुप्त, डा सनत शर्मा, अरविंद अग्रवाल, डा उमा शंकर वैश्य, पंकज बरनवाल व अशोक आर्या सहित दर्जनों मतदाताओं ने निर्वाचन आयोग,जिलाधिकारी बहराइच व उपजिलाधिकारी नानपारा से मतदाता सूची दुरुस्त कराने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...