गरीब, असहाय की सेवा सबसे बड़ा पुण्य और धर्म: रत्ना सिंह

नीलम असहाय सेवा संस्थान का स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न
जरुरतमंदों को कम्बल वितरित करतीं पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह
प्रतापगढ़। लालगंज के चांदीपुर कलाभदारी में नीलम असहाय सेवा संस्थान के तीसरे स्थापना दिवस पर समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद और कालाकांकर राजघराने की राजकुमारी रत्ना सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में युवराज भुवन्यू सिंह रहे।


कार्यक्रम में लोगों को सम्बोधित करते हुए राजकुमारी रत्ना सिंह ने कहा गरीब, असहाय की सेवा सबसे बड़ा पुण्य और धर्म है। मैं और मेरी संस्था कालाकांकर फाउंडेशन भी ऐसे नेक कार्य में लगे हुए हैं। नीलम असहाय सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरकेश विश्वकर्मा बाबाजी द्वारा संस्थान अपने लक्ष्यों को सफलता पूर्वक प्राप्त करें। युवराज भुवन्यू सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं हरकेश विश्वकर्मा बाबाजी द्वारा समाज के ऐसे वर्ग जो पिछड़े ,गरीब और असहाय हैं, उनके मदद के लिए ऐसे संस्थान की स्थापना करने के लिए कोटिशः धन्यवाद देता हूँ। इस दौरान संस्थान द्वारा राजकुमारी रत्ना सिंह और युवराज भुवन्यू सिंह के हांथो कम्बल वितरण किया गया। उक्त अवसर पर संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरकेश विश्वकर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीलम विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष शानू विश्वकर्मा, महामंत्री श्रीकृष्ण विश्वकर्मा, सचिव राजकुमार दुबे, कोषाध्यक्ष संतोष वर्मा, अजय सिंह, हरकिशन पटेल, वंदना वर्मा अवधेश सिंह, अजय सिंह, रामबरन वर्मा, सुभाष प्रजापति, संजय विश्वकर्मा, उदय राज वर्मा, अयोध्या प्रसाद, संगीता वर्मा सहित संस्थान के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...