वाराणसी: शाह ने बाबा विश्वनाथ दरबार में लगाई हाजिरी, मांगा ऐतिहासिक जीत का आर्शीवाद

वाराणसी। दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आये भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अन्तिम दिन शनिवार को काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ और काशी के कोतवाल कालभैरव दरबार में हाजिरी लगाई।काशी विश्वनाथ दरबार में विधि विधान से षोडशोपचार विधि से दिव्य ज्योर्तिलिंग का पूजन-अर्चन कर शाह ने लोकसभा चुनाव 2019 में पार्टी की ऐति​हासिक जीत के लिए अर्जी लगाई। इसके पूर्व सुबह शाह ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ अमेठी कोठी नगवा में भी बैठक की। शाह से मुलाकात के लिए अमेठी कोठी में सुबह प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे। यहां शाह से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री गोरखपुर के लिए रवाना हो गये।

अमित शाह ने लिया विश्‍वनाथ कारिडोर का जायजा, बाबा दरबार, काल भैरव का किया दर्शन

मुख्यमंत्री के जाने के बाद कोठी से वाहनों के काफिले में बाबा विश्वनाथ के दरबार में ज्ञानवापी क्रासिंग के रास्ते शाह पहुंचे। विश्वनाथ कॉरिडोर को सरसरी निगाह से देखते हुए शाह सीधे दरबार में पहुंचे। यहां दर्शन पूजन के बाद शाह कालभैरव के दरबार में पहुंचे। यहां विधि विधान से दर्शन-पूजन के बाद शाह बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गये। इसके पूर्व उन्होंने देर रात तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘ऐतिहासिक’ जीत सहित पूर्वांचल में पार्टी की जीत को बरकरार रखने के लिए पार्टी के मंत्रियों, विधायकों एवं पदाधिकारियों के साथ मंथन किया।

Loksabha Election 2019 : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने वाराणसी में किया श्रीकाशी विश्वनाथ का दर्शन

उन्होंने इस दौरान बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के माध्यम से जनता से लगातार संपर्क बनाये रखने को कहा। पार्टी अध्यक्ष ने विधायक, मंत्री और पदाधिकारियों से बूथ प्रमुखों से लगातार संपर्क बनाये रखने और चुनाव प्रचार की समीक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया। पार्टी सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी के नामांकन के मौके पर होने वाले ‘रोड शो’ को ऐतिहासिक बनाने पर शाह ने कहा कि इसका असर पूर्वांचल ही नहीं, देश के दूसरे हिस्सों में भी पड़ेगा।

 

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र में पार्टी की चुनावी तैयारियों की समीक्षा के लिए पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की। शाह ने यहां पर पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो की तैयारियों पर भी चर्चा की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें