शहीद को सलाम बिहार के दो शहीद जवानों को एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि

पटना, । जम्मू—कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद बिहार के दो सीआरपीएफ जवानों संजय कुमार सिन्हा और रतन ठाकुर का पार्थिव शरीर विशेष विमान से शनिवार को यहां पहुंचा। जय प्रकाश नारायण हवाई अडडा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ,उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी,केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद,भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सांसद आर.के.सिन्हा , पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद डा.सी.पी ठाकुर के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद नित्यानंद राय और विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव सहित अन्य कई नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। शहीदों का पार्थिव शरीर पहुंचते ही वहां मौजूद लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाये। गार्ड आफ आनर के बाद उन्हें अंतिम विदाई दी गयी। भागलपुर के रहने वाले शहीद रतन ठाकुर का कहलगांव गंगा तट पर और पटना जिला में मसौढ़ी के रहने वाले संजय कुमार सिन्हा का फतुहा के सम्मसपुर गंगा तट पर पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा।
चार साल से जम्मू में तैनात शहीद संजय कुमार सिन्हा मसौढ़ी के तरेगना मठ गांव के रहने वाले थे। 1993 में महेन्द्र सिंह के पुत्र संजय ने सीआरपीएफ में योगदान किया था। उनका तबादला हो गया था और कुछ ही दिनों में वे नगालैंड जाने वाले थे। संजय का इकलौता पुत्र ओमप्रकाश कोटा में मेडिकल की तैयारी कर रहा हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने संजय के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी थी।
शहीद रतन कुमार ठाकुर भागलपुर में कहलगांव के अमडंडा गांव के रहने वाले थे। राम निरंजन ठाकुर के रतन बड़े बेटे थे। राजय सरकार ने शहीदों के परिजनों को 11—11 लाख रुपयेकी आर्थिक मदद देगी। 

पुष्प चक्र अर्पित कर पुलवामा में हुए शहीदों को दी श्रद्धांजलि

झुंझुनू। जिले के प्रभारी मंत्री परसादीलाल मीणा ने शनिवार को शहीद स्मारक पार्क में शहीद बेदी पर पुष्प चक्र अर्पित कर पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों को श्रधांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा प्रदेश शहीद परिवारों के साथ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार ने शहीदों के आश्रितों को नगद सहायता राशि, सरकारी नौकरी, भूखण्ड, रोडवेज की बसों में निःशुल्क यात्रा देने की घोषणा की है और भविष्य में उनके हर दुख-दर्द सरकार उनके साथ रहेगी।
उन्होंने कहा कि जनता की भावना के अनुसार उन्हें वैसा ही जवाब देना चाहिए, जिससे आगे भविष्य में हमे इतनी बड़ी शहादत नहीं देनी पड़े। प्रभारी मंत्री ने कहा कि आज पूरा देश आंतकवाद के खिलाफ एकजुट है। किसी भी सूरत में आतंकवाद को देश में हावी नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऎसी घटना की जितनी निंदा की जाए, वह कम है। हम उन शहीदों को नमन करते हैं, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री व खेतड़ी विधायक डॉ. जितेन्द्र सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेश कुमार मीणा, पुलिस उपाधीक्षक ममता सारस्वत, सीओ स्काउट महेश कालावत सहित अन्य पुलिसकर्मी एवं गणमान्यजन उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...