
एक्टर शाहीद कपूर (Shahid Kapoor) की वाईफ (Mira Rajpoot) ने होली के मौके पर अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट से एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जो सोशल मीडिया पर कहर मचा रही है!
https://www.instagram.com/p/B1lsp0FlF3Y/?utm_source=ig_embed
आपको बतादे की मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. वो आए दिन एक से एक फ़ोटो और विडियो फैन्स के साथ शेयर करती ही रहती है. ऐसे में मीरा ने एक फ़ोटो शेयर किया है,जिसे देखकर फैन्स भी चौंक गए है. मीरा राजपूत (Mira Rajput) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से होली एंजॉय करती फ़ोटो शेयर की है जो उनके बिना कुछ कहें बहूत कुछ बयाँ कर रहे है.
https://www.instagram.com/p/B5N8JVFlXWy/?utm_source=ig_embed
दरसल मीरा ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें उनकी गर्दन पर होली के कलर से SK बना है. जाहिर है इसका मतलब तो आप समझ ही गए होंगे. SK मतलब शहीद कपूर ((Mira Rajput holi tatto). sk के साथ ही गर्दन पर दिल भी बना हुआ है!
https://www.instagram.com/p/B9jGxepFpS6/?utm_source=ig_embed
मीरा ने फ़ोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘टेक्नीकलर में लव लाइफ’. बतादे की मीरा राजपूत (Mira Rajput) के इस फोटो को फैन्स खूब पसंद कर रहे है. उनका अपने पति शाहीद के लियें प्यार दिखाने का यह अंदाज एकदम अनोखा है. वैसे यह पहला मौका नहीं है जब मीरा ने शहीद के लिए अपने प्यार का इस तरह इजहार किया है. वो अक्सर शहीद के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती रहती है. बतादे की मीरा के इन्स्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा फोलोअर्स है!














