शाहजहांपुर; गणतंत्र दिवस पर पूरी भव्यता और हर्षाेल्लास के संग हो समस्त आयोजन-डीएम

शाहजहांपुर । जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी गणतंत्र दिवस की तैयारियों की बैठक संपन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस समारोह 2023 के कार्यक्रम की रूपरेखा के निर्धारण के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए सभी गणमान्य नागरिकों से प्राप्त अमूल्य सुझावों को सम्मिलित करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि दिए गए दायित्वों का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन सुनिश्चित करते हुए पूरी भव्यता, गरिमा एवं हर्षाेल्लास के साथ समस्त आयोजन किए जाएं।

जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त आयोजनों में कोविड गाइडलाइंस एवं बरेली – मुरादाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत प्रभावी आदर्श आचार संहिता के प्रविधानों का पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि समस्त आयोजन स्थलों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलों की सफाई, चूने का छिड़काव, नगर की समस्त प्रतिमाओं की रंगाई पुताई तथा माल्यार्पण हेतु मालाओं की समुचित व्यवस्था नगर निगम द्वारा की जायेगी। इसके साथ ही तहसील विकास खण्ड तथा ग्राम स्तर पर भी भव्य कार्यक्रम आयोजित करवाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।

उन्होने कहा कि समस्त स्थानीय निकायों के अधिशासी अधिकारी इस अवसर पर विशेष सफाई अभियान चलाना सुनिश्चित करेगें। जिलाधिकारी ने सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि गणतंत्र की मूल अवधारणाओं पर प्रकाश डालते हुये लोगों को प्रेरणा दी जाये कि देश और समाज के निर्माण के लिये आपसी प्रेम एवं सद्भाव के संदेश को सभी तक पहुंचाए।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी , जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहित संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त प्राथमिक/माध्यमिक/उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों, महा विद्यालयों एवं मदरसों में प्रधानाचार्यों/प्राचार्यो के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराये जायें। राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर शहीद उद्यान में पूरे दिन प्रवेश निःशुल्क रहेगा।बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम सेवक द्विवेदी, नगर मजिस्ट्रेट अशीष कुमार सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें