शाहजहांपुर : नेपाल जा रही बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, हादसे में 15 लोग हुए घायल

शाहजहांपुर । जालंधर से नेपाल जा रही टूरिस्ट बस शाहजहांपुर-पीलीभीत राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूसे भरे ट्रक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस में सवार 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में गंभीर घायलों का राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिये भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है, जबकि अन्य घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि जालंधर से टूरिस्ट बस में नेपाल के अलग अलग क्षेत्र में जाने के लिए 52 लोग बस में सवार हुए थे। बुधवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे निगोही ब्लाक कार्यालय के पास सामने से आ रहे भूसा भरे ट्रक को बचाने में बस अनियंत्रित होकर अचानक डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस में सवार चंडीगढ निवासी लक्ष्मी थापा, अरवन, रंतू, रवि शाह, सीता पंडियाल, पंजाब निवासी सपना गौतम, बसंत, ली नावा, नेपाल के लुबिंनी निवासी रंतू निवासी, बागमती नेपाल निवासी कृष्णा, सम्राट, नेपाल के कृष्णानगर निवासी सोनू, हरिदेव शर्मा, पवित्र, शिखा, रामबहादुर आदि घायल हो गए।

वहीं भाजपा विधायक सलोना कुशवाहा भी बूंदाबांदी के बीच मौके पर पहुंच गई। उन्होंने गंभीर घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज भिजवाया जबकि अन्य का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही इलाज शुरू कराया गया। हादसे के काफी देर तक शाहजहांपुर-पीलीभीत मार्ग पर घंटों जाम लगा रहा। वहीं घटना मामले पर प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया सभी घायलों की स्थिति अभी ठीक है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें