शाहजहाँपुर : इंतजार की घड़ी खत्म, 14822.07 लाख की लागत से बनेगा कोलाघाट पुल

शाहजहाँपुर लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद के मीडिया प्रभारी विनीत मिश्रा ने बताया कि जलालाबाद तहसील में पड़ने वाली रामगंगा नदी के कोलाघाट पर निर्मित सेतु के समानान्तर नए टू लेन सेतु के निर्माण कार्य को वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्य योजनान्तर्गत नव निर्माण हेतु चतुर्थ चरण के कार्यों में सम्मिलित कर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद के प्रयासों से मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से अनुमोदन प्राप्त हो गया है। जिससे सेतु निर्माण की दिशा में अग्रिम कार्यवाही प्रारम्भ हो जाएगी।

बता दें कि मिश्र ने जितिन प्रसाद के हबाले से बताया कि नव निर्मित होने वाले सेतु पर 14822.07 लाख की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि श्री प्रसाद के प्रयासों का ही प्रतिफल है जो कि इतने कम समय मे नए टू लेन सेतु को कार्य योजना में सम्मिलित किया गया है।जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें