शाहजहांपुर : जब नहीं सुनी फरियाद, तो तहसील की मंजिल पर आत्महत्या के लिये चढ़ा युवक

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में विवादित जमीन पर हो रहे निर्माण को रुकवाने के लिए जब किसी अधिकारी द्वारा फरियाद नहीं सुनी गई तो सैनिक तहसील भवन की तीसरी मंजिल पर आत्महत्या करने के लिए चढ गया।जानकारी मिलने पर कलान मिर्जापुर के प्रभारी निरीक्षक पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।और सैनिक को न्याय दिलाने का आश्वासन देकर नीचे उतरने को कहते रहे।इस बीच कई बार सैनिक ने तहसील भवन की क्षत से छलांग लगाने के लिए पैर नीचें लटका लिये जिससे पुलिस के हांथ पांव फूल गये।लगभग तीन घंटे तक चले हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद प्रभारी निरीक्षक मिर्जापुर के समझाने पर वह नीचे उतरने को तैयार हुआ जैसे ही पुलिस व अन्य लोग उसको नीचे लाने के लिये छत पर गये तब तक वह पीछे के रास्ते से नीचे उतरकर एक बाइक पर बैठकर कलान की तरफ निकल गया और पुलिस देखती ही रह गयी।

कलान क्षेत्र के झकरेली निबासी सतीश यादव ने कलान मे स्टेट बैंक के पास बर्ष 1986 मे रुपनरायन से जगह खरीदी थी जिसका उन्होंने बैनामा भी करा लिया था मगर बाद मे उसी जमीन का कलान निबासी सीतल गुप्ता ने भी बर्ष2021 व 23 मे दो बार बैनामा करा लिया।सतीश यादव ने बताय कि जब सीतल गुप्ता उसकी जमीन पर निर्माण कराने लगे तब उसको इसकी जानकारी हुई तभी उसने शाहजहांपुर सिविल न्यायालय मे न्याय के लिये एक बाद दायर किया जो वहां पर विचाराधीन है। आज वुधवार को शीतल गुप्ता व इनके परिवार के अन्य लोग जब विवादित जगह पर लिंटर डालने पहुंचे तो उसको रुकवाने के लिये सतीश यादव कलान थाने गया तो वहां पर पुलिस ने उसको ही बैठा लिया ।

वहीं जिसकी जानकारी मिलने पर सतीश यादव का पुत्र दलसिंह यादव दोपहर लगभग ढाई बजे तहसील पहुंचा और उपजिलाधिकारी दशरथ कुमार से जगह पर हो रहे निर्माण को रुकवाने के लिये कहा तो उसको कोई संतुष्ट जवाब न मिलने पर वह तहसील भवन की तीसरी मंजिल की छत पर चढ गया और न्याय न मिलने पर छत से नीचे कूदने की धमकी देने लगा जिसको देखकर तहसील प्रशासन के हांथ पांव फूल गये तथा तथा तहसील परिसर के मौजूद सभी अधिवक्ता व अन्य सैकडों लोगों की भीड जुट गयी।उपजिलाधिकारी दशरथ कुमार ने मिर्जापुर प्रभारी निरीक्षक शोएब मियां तथा कलान थाने के प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह को घटना की जानकारी दी ।

जानकारी मिलने पर दोनो थानो के प्रभारी निरीक्षक भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और सैनिक दलसिंह यादव को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाते हुए छत से नींचे उतने के लिये कहते रहे मगर सैनिक निर्माण कार्य को रुकवाने के बाद ही नीचे उतने की जिद पर अडा रहा।जब मिर्जापुर प्रभारी निरीक्षक शोएब मियां ने उसके परिजनों तथा उसको काफी समझाय कि पूरी तरह से प्रशासन तुम्हारे साथ है और पूरी तरह से न्याय दिलाया जायेगा। तब जाकर लगभग तीन घंटे बाद शाम को पौने पांच बजे वह नीचे उतरने को राजी हुआ। सैनिक दल सिंह को नीचे लाने के लिये मिर्जापुर प्रभारी निरीक्षक शोएब मिंया उसके परिजनों के साथ जब तक छत पर गये तब तक वह छत से नीचे उतरकर एक बाइक पर बैठकर कलान की तरफ चला गया और पुलिस देखती ही रह गयी।

वहीं एसडीएम दशरथ कुमार ने बताया है कि उक्त व्यक्ति का जमीनी मामला सिविल कोर्ट में विचाराधीन है इस लिये वह कोई हस्तक्षेप नही कर सकते हैं फिलहाल समझाने का प्रयास किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें