शाहरुख खान ने कहा- मैंने पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत की, तो अब लड़कियां मेरे…

जवान सक्सेस के बीच शाहरुख खान का एक पुराना इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें वो प्राइवेसी पर बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सालों कड़ी मेहनत कर पहचान बनाने के बात अब उनकी कोई प्राइवेसी नहीं बची है और वो चाहते हैं कि हजारों लोग उनका नाम चिल्लाएं और लड़कियां, बच्चे दीवागनी में उनके कपड़े फाड़ दें। हालांकि इसी स्टेटमेंट पर कई लोगों ने उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं।

साल 2017 में शाहरुख खान से एक रिपोर्टर ने उनसे पूछा था कि क्या वो अपनी प्राइवेसी वापस चाहते हैं? जवाब में शाहरुख ने कहा था, नहीं, बिल्कुल भी नहीं। मैंने अपनी एक डॉक्यूमेंट्री में भी ये बात कही है कि मुझे पहचाना जाना अच्छा लगता है। मैं चाहता हूं कि जब भी मैं एयरपोर्ट से बाहर निकलूं तो हजारों लोग मेरा नाम चिल्ला रहे हों। मैं चाहता हूं कि लड़कियां और बच्चे मेरे कपड़े फाड़ दें। मैंने पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है।

स्टार्स चेहरा छिपाते हैं तो बचकाना लगता है- शाहरुख

आगे शाहरुख ने कहा था, मैं जब भी देखता हूं कि स्टार्स डार्क सनग्लासेस से अपने चेहरे छिपा रहे हैं तो मुझे ये बहुत बचकाना लगता है। मुझे लगता है कि मैं पहचाना जाना चाहता हूं। मेरी कोई प्राइवेसी नहीं है। मैं जाना पहचाना बनना चाहता हूं। मैं डिस्टर्ब होना चाहता हूं। मैं ज्यादा-से-ज्यादा सालों तक ज्यादा-से-ज्यादा लोगों द्वारा परेशान किया जाना चाहता हूं।

फैंस ने की हाजिर जवाबी की तारीफ

शाहरुख खान का पुराना इंटरव्यू सामने आने पर फैंस उनकी हाजिर जवाबी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने उनके मजाकिया अंदाज पर कहा, आप इतना मजाकिया शख्सियत कैसे हैं? ये सारी चीजें पीआर द्वारा नहीं बनाई जा सकतीं। या तो आप मजाकिया हैं या नहीं हैं। वहीं दूसरे ने लिखा, वो बहुत मजाकिया हैं और लोगों की इज्जत भी करते हैं।

बता दें कि शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म जवान से चर्चा में बने हुए हैं। 7 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म ने भारत में 538 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने 1000 करोड़ का आकड़ां पार कर लिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें