ठरकी दूल्हे ने शादी में की ये शर्मनाक हरकत, गुस्सायी दुल्हन ने उठाया बड़ा कदम, उड़ गए होश

शादी विवाह दो आत्माओ का ही नहीं दो परिवारों का मिलन भी है. हिन्दू धर्म में शादी को एक बहुत ही पवित्र रिश्ता माना जाता है| विवाह का कोई समानार्थी शब्द नहीं है। विवाह= वि+वाह, अत: इसका शाब्दिक अर्थ है- विशेष रूप से वहन करना। अन्य धर्मों में विवाह पति और पत्नी के बीच एक प्रकार का करार होता है जिसे कि विशेष परिस्थितियों में तोड़ा भी जा सकता है, लेकिन हमारे हिन्दू धर्म में विवाह बहुत ही भली-भांति सोच- समझकर किए जाने वाला संस्कार माना गया है। मगर आज हम जो आपको बताने जा रहे उसे सुन कर  उड़ जायेंगे.

यह मामला बिहार    के छपरा  में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. दूल्हा शराब पीकर आया और मंडर पर ऊट-पटांग हरकत करने लगा. जिसके बाद दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया. रिंकी कुमारी ने परिवार को कहा कि वो शादी नहीं करना चाहती और दूल्हे बबलू कुमार को बिना शादी किए लौटा दिया. बता दें, दूल्हा इतने नशे में था कि वो ढंग से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था. जिसके बाद दुल्हन ने और दुल्हन के परिवार ने ये कदम उठाया.

मीडिया से बात करते हुए पिता त्रिभुवन शाह को बताया

दूल्हा इतने नशे में था कि उसको समझ नहीं आ रहा था कि आस-पास क्या चल रहा है. शादी के लिए बने स्टेज में भी वो ऊट-पटांग हरकतें कर रहा था. इसलिए मेरी बेटी ने शादी करने से मना कर दिया.

वहीं लड़की के रिश्तेदारों ने बताया कि बबलू कुमार ढंग से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था. शादी की रस्में भी नहीं कर पा रहा था. शादी छपरा के डुमरी छपिया गांव में थी. दूल्हे की ऐसी हरकतें देख दुल्हन मंडप से उठ गई और कमरे में चली गई. जिसके बाद दोनों ही परिवारों ने दुल्हन को समझाने की कोशिश की लेकिन उसने शादी न करने का फैसला कर लिया था.

जिसके बाद गांव वालों ने लड़केवालों को तब तक नहीं जाने दिया जब तक उन्होंने दहेज वापिस नहीं कर दिया. दहेज जब वापिस दिया गया तब लड़के वालों को गांव से रवाना किया. बता दें, बिहार में शराब बैन है. 2016 में शराब पर रोक लगा दी गई थी. इसी साल जनवरी में दूल्हा दोस्तों के साथ शादी में शराब पीकर पहुंचा था. जिसके बाद दुल्हन ने पुलिस को कॉल करके दूल्हे को गिरफ्तार करा दिया था.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें