अमित शाह पर शिवसेना का पलटवार, कहा- जो बातें बंद कमरे में तय हुई वो अमित शाह ने PM को नहीं बताई

शिवसेना सांसद संजय राउत ने गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। राउत ने चेताया है कि शिवसेना को धमकाने की कोशिश न की जाए।

राउत ने कहा कि भाजपा-शिवसेना गठबंधन को लेकर उद्धव और अमित शाह के बीच बंद कमरे में चर्चा हुई थी। दोनों के बीच गठबंधन को लेकर क्या सहमति बनी है, इसकी जानकारी अमित शाह को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देनी चाहिए थी। अमित शाह ने इसकी जानकारी प्रधानमंत्री मोदी को नहीं दी। तभी सारी बातें बिगड़ी हैं।

राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे और अमित शाह की बातचीत शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे के कमरे में हुई थी। बाला साहेब का कमरा किसी मंदिर से कम नहीं है। राउत ने कहा कि कुछ लोगों को प्रधानमंत्री मोदी और उद्धव की दोस्ती खटकती है।

संजय राउत ने कहा कि बाला साहेब के कमरे में बैठकर उद्धव ठाकरे और अमित शाह ने महाराष्ट्र की राजनीति पर चर्चा की थी. हमारे लिए वह कमरा मंदिर है। अगर कोई कहता है कि रोटेशनल सीएम पर बात नहीं हुई तो ये मंदिर, बाला साहेब और महाराष्ट्र का अपमान है. हम झूठ नहीं बोलेंगे, बाला साहेब की कसम खाकर. अगर आप इनकार कर रहे हैं तो बताइए बंद कमरे के अंदर क्या बात हुई थी।

पवार ने कहा- अजित ने जानबूझकर बारामती जाने की बात कही

इससे पहले राकांपा नेता अजित पवार के एक बयान से खलबली मच गई थी। बुधवार दोपहर अजित ने कह दिया कि कांग्रेस के साथ होने वाली बैठक रद्द हो गई। मैं बारामती जा रहा हूं। ऐसे में सियासी गलियारे में खबर उड़ गई कि राकांपा अब शिवसेना को समर्थन नहीं देगी। हालांकि, इसके आधे घंटे बाद ही राकांपा प्रमुख शरद पवार ने इन सभी अटकलों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा-‘अजीत पवार यदि कोई बात मजाकिया लहजे में भी कहते हैं, तो भी तुम्हारी (मीडिया) गाड़ियां उनके पीछे लग जाती हैं। इसकी वजह से उनकी प्राइवेसी नहीं रहती है। इसी वजह से उन्होंने जानबूझकर बारामती जाने की बात कही।’ इस बात की पुष्टि करने के लिए बाद में राकांपा की ओर से मीटिंग का फोटो भी सार्वजनिक किया गया।

शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस साथ आए तो बहुमत 

कुल सीटें: 288 

बहुमत: 145 

दल  सीटें
शिवसेना 56
एनसीपी 54
कांग्रेस 44
कुल  154
निर्दलीय 9 विधायक साथ होने का दावा
तब कुल संख्या बल  163

महाराष्ट्र में अन्य दलों की स्थिति 

पार्टी सीट
भाजपा 105
बहुजन विकास अघाड़ी 3
एआईएमआईएम 2
निर्दलीय और अन्य दल 15
कुल  125

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें