शिवपाल ने समाजवादी पार्टी को दिया एक और बड़ा झटका, अखिलेश की बढ़ी मुसीबते

इटावा । पीएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने गुरुवार को इटावा पहुंचकर समाजवादी पार्टी को एक और बड़ा झटका दिया है। शिवपाल यादव ने समाजवादी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सफी अहमद को सैकड़ों समर्थकों के साथ सपा से इस्तीफा दिलवाकर पीएसपी में शामिल करवाया है।

शिवपाल यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दिसम्बर में लखनऊ में होने वाली जन आक्रोश रैली में नेताजी को आने से जो भी रोकेगा वो लोग प्रदेश में एक भी सीट नहीं जीतेंगे। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा हनुमान जी को दलित बताए जाने वाले सवाल पर कहा कि भाजपा झूठ बोलने वाली पार्टी है। बीजेपी लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम कर रही है। हम चाहते हैं कि भाजपा हर जगह चुनाव हारे। शिवपाल ने अखिलेश यादव का नाम लिए बिना इशारा करते हुए कहा कि कुछ लोग हमें भाजपा का एजेंट बता रहे थे और उन लोगों ने डर की वजह से आज तक भाजपा के खिलाफ कुछ नहीं बोला है। हम शुरू से ही भाजपा के खिलाफ बोलते आये है।

पीएसपी की महारैली मे मुलायम के शामिल होने पर संशय

 उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नौ दिसंबर को शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) की रैली मे समाजवादी पार्टी (सपा) संरक्षक मुलायम सिंह यादव के शमिल होेने को लेकर संशय बना हुआ है ।
पीएसपी के महासचिव रामनरेश यादव मिनी ने गुरूवार को यहां पत्रकारों से कहा “ नेता जी पार्टी के मालिक है। जब उनका मन होगा तब वो आ जायेगे। ” लेकिन जब उनसे पूछा गया कि जन्मदिन के मौके पर उनका सैफई आने का कार्यक्रम था फिर भी वो नही आये । उनका कहना है कि वो कभी भी पार्टी आफिस आ सकते है उनको किसी से भी पूछ कर आने की कोई जरूरत नही है ।
जन्मदिन समारोह से पहले नेता जी (मुलायम) के वायरल हो रहे वीडियो को लेकर उन्होने स्पष्ट किया कि उन्होने अभी तक उस वीडियो को देखा नही है उसका आंकलन खुद वा खुद किया जा सकता है ।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की ओर से मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के मौके पर समारोह का आयोजन इसी मंशा के तहत किया गया था कि अगर मुलायम सिंह यादव इस समारोह में हिस्सेदारी करने के लिए पहुंचते तो निश्चित है कि इसका असर समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर प्रभावी ढंग से पड़ता । यह मंशा भांपने के बाद मुलायम ने पीएसपी के कार्यक्रम से अपने को दूर रखने का मन बनाया।
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन दिवस को लेकर के सैफई के मास्टर चंदगीराम स्पोर्ट्स स्टेडियम परिसर में विशाल दंगल का आयोजन किया हुआ था जिसमें मुलायम सिंह यादव के पहुंचने की पूरी पूरी संभावनाए जताई जा रही थी क्योंकि मुलायम की तरफ से इस बात के संकेत भी दे दिए गए थे कि वह इस समारोह में अपर्णा यादव के साथ में हिस्सेदारी करने के लिए पहुंचेंगे लेकिन ऐन मौके पर मुलायम सिंह यादव ने सैफई आने का अपना कार्यक्रम निरस्त कर दिया । इससे शिवपाल समर्थकों को बड़ा झटका लगा है।
श्री शिवपाल सिंह यादव ने अपनी नाराजगी उसी समय यह कह कर व्यक्त की थी कि नेताजी चापलूसो और चुगलखोरो से घिरे हुए हैं। इस समारोह में नेताजी के ना पहुंचने को लेकर के शिवपाल के समर्थको ओर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रशंसकों को खासा झटका लगा है क्योंकि अगर मुलायम सिंह यादव इस समारोह में हिस्सेदारी करने के लिए पहुंचते तो निश्चित है कि शिवपाल का वजूद सैफई और इटावा के आसपास के इलाकों में व्यापक हो जाता लेकिन मुलायम सिंह यादव की गैर हाजिरी में उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें