शिवपाल का भतीजे पर निशाना, बड़े भाई को नसीहत, कहा- चापलूसों से रहे सचेत …

लखनऊ : अपने बडे भाई और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के सम्मान और इज्जत देने की बात कहने वाले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने गुरूवार को उनको चापलूसों और चुुगलखोरों से घिरा हुआ बताते हुए उन्हें सजग रहने की सलाह दी है।

शिवपाल यादव ने मुलायम सिंह यादव के साथ साथ अपने भतीजे और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी निशाना पर लिया। उन्होेंने कहा कि जिन लोगों ने कभी भी जमीनी तौर पर पार्टी के लिए कोई काम नही किया वे आज बड़े बड़े पदो पर विराजमान है।

अपने बडे भाई नेता जी मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन मौके पर सैफई के मास्टर चंदगीराम स्पोर्टस स्टेडियम मे आयोजित समारोह को गुरूवार को संबोधित करते हुए शिवपाल ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि सब लोग चापलूस और चुगलखोरो को भली भांति पहचानते है।

अपने जन्मदिन समारोह में मुलायम सिंह यादव के ना पहुंचने से खफा शिवपाल यादव बेहद तल्ख हो गये है। कल तक अपने भाई और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के सम्मान ओर इज्जत की बात करने वाले शिवपाल ने अब मुलायम को चापलूसों और चुगलखोरों से घिरा हुआ बताते हुए उन्हें सजग रहने की सलाह दी है। उन्होंने मुलायम सिंह यादव को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना भी की है। 

मुलायम ने जन्मदिन पर शिवपाल को किया निराश

पलक पावंड़े बिछाये बड़े भाई मुलायम का जन्मदिन के मौके पर इंतजार कर रहे समाजवादी प्रगतिशील पार्टी (लोहिया) के नेता शिवपाल सिंह यादव को गुरूवार को मायूसी का सामना करना पड़ा। दरअसल, यादव परिवार के मुखिया मुलायम सिंह यादव के जन्मदिवस को यादगार बनाने के लिये शिवपाल की नवोदित पार्टी ने सैफई में तगड़ा बंदोबस्त कर रखा था मगर इस मौके पर आयोजित समारोह में मुलायम के ना आने से शिवपाल खेमा मायूस नज़र आया हालांकि दूसरी तरफ पुत्र अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (सपा) मुलायम के इस पैंतरे से खासी उत्साहित रही।
असल में शिवपाल को पूरी उम्मीद थी कि उनके बड़े भाई अपने जन्मदिन के मौके पर सैफई में आयोजित होने वाले समारोह में जरूर मौजूद होंगे।

ऐसा संभव भी लग रहा था क्योंकि लखनऊ से मुलायम सिंह यादव के निजी सचिव की तरफ से इस बात की जानकारी इटावा के नगर मजिस्ट्रेट को भी प्रदत्त कर दी गई थी। मुलायम के यहां पहुंचने की खबर के मद्देनजर पूरे का पूरा सुरक्षा दस्ता सैफई हवाई पट्टी पर मुस्तैद कर दिया गया।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें