दिल्लीवासियों को लगा झटका, केंद्रीय बिजली मंत्रालय ने पावर सप्लाई पर लिया ये फैसला

दिल्ली में इन दिनों पारा काफी हाई है। मौसम की इस मार के बीच दिल्लीवासियों को एक और बड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल बिजली को लेकर दिल्लीवासियों की मुश्किल बढ़ सकती है। केंद्र सरकार (Central Govt) ने बुधवार को एनटीपीसी (NTPC) के दादरी स्टेशन-II पावर स्टेशन की पूरी 728 मेगावाट क्षमता 1 अप्रैल से हरियाणा (Haryana) को आवंटित कर दी है। ऐसे में दिल्ली में बिजली गुल (Delhi Power Cut) होने का खतरा गंभीर हो गया है। बेतहाशा गर्मी के बीच बिजली की किल्लत लोगों की परेशानियां बढ़ा सकती है।

दरअसल राजधानी में बिजली की इतनी बड़ी क्षमता का अचानक नुकसान बिजली संकट का बड़ा कारण बन सकता है। राजधानी दिल्ली को सबसे अधिक बिजली एनटीपीसी दादरी-2 (728 मेगावॉट) से मिलती है।

दिल्ली की बिजली अब हरियाणा में करेगी रौशनी

बता दें कि केंद्रीय बिजली मंत्रालय ने दिल्ली के बिजली मंत्री सत्येंद्र जैन की ओर से जुलाई 2015 में लिखे एक पत्र का हवाला देते हुए 1 अप्रैल से दादरी में एक राष्ट्रीय थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) संयंत्र से दिल्ली को आवंटित 728 मेगावाट (मेगावाट) बिजली को पड़ोसी हरियाणा में बदलने का फैसला किया है।

दिल्ली में रहेगा कुछ दिन अंधेराकायम

बता दें कि बीते दिन यानी 29 मार्च को दिल्ली में सबसे ज्यादा बिजली की मांग 4,332 मेगावाट थी और इस गर्मी में 8,000 मेगावाट को पार करने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं पिछले साल की बात करें तो राजधानी में बिजली की सबसे ज्यादा मांग 7,323 मेगावाट थी।

मंत्री ने नही दी इस बात पर कोई प्रतिक्रिया

अब तक इस फैसले पर मंत्री जैन की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन दिल्ली में बिजली उपयोगिताओं (Utilities) ने कहा कि बिजली मंत्रालय का संचार गलत था। वहीं दिल्ली में बिजली विभाग का कहना है कि केंद्र का यह आदेश गलत है। दिल्ली सरकार का कहना है कि केवल दादरी 1 प्लांट की 750 मेगावॉट बिजली को छोड़ने का फैसला किया गया है। हालांकि दादरी II पावर प्लांट से बिजली की जरूरत हमेशा बनी रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें