श्याम पर्यावरण ने लगाया ऑर्गेनिक तरीके से बनी वस्तुओं का कैंप

भास्कर समाचार सेवा

सिकंदराबाद। शुक्रवार को श्री श्याम पर्यावरण ट्रस्ट में हनुमान चौक पर गाय के गोबर से बनी वस्तुयें ,जैसे गाय के गोबर से बना ॐजो घर मे शुद्धता प्रदान करता है ,धूप बत्ती, अगरबत्ती, अप टूथब्रश मच्छर मारने की अगरबत्ती, दिये गोबर से बना गमला , ऑर्गेनिक हल्दी काले गेंहू का काटा ,सादा आटा, गाय का देसी घी सरसों का तेल आंखों के लिए दवाई राई वह पशु पक्षियों के लिए लकड़ी से बने घोसले आदि का स्टाल लगाकर लोगों को ट्रस्ट द्वारा जानकारी दी गई श्री श्याम पर्यावरण टेस्ट द्वारा नगर व ग्रामीण क्षेत्रों मैं किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी ट्रस्ट के सेवादार एडवोकेट आकाश ने बताया कि ट्रस्ट पिछले काफी दिनों से पर्यावरण को लेकर गंभीर है जिसके चले वह नगर व ग्रामीण क्षेत्र में पौधरोपण का कार्य समय पर करती रहती है । बताया कि स्ट्रीट बेसहारा स्ट्रीट डॉग पशु पक्षी वह वाटर सेविंग के कार्य को प्रमुखता से देख रही है और ट्रस्ट द्वारा घर घर जाकर निशुल्क लकड़ी से बने घोसले वाटर सेविंग के लिए वाटर वेल आदि लगाने का काम भी कर रही हैं। बताया कि ऑर्गेनिक पदार्थ वस्तुए व गाय के गोबर से बने पदार्थ घर मे शुद्धता प्रदान करती है व मानव शरीर के लिए महत्वपूर्ण हैं और लाभदायक होती है। इस मौके पर विष्णु ,आकाश लाल,सौरव ,नवीन कुमार मेरठ वाले मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें