
भास्कर समाचार सेवा
गाजियाबाद। शास्त्री नगर के महेंद्र एन्कलेव स्थित सिल्वर शाइन स्कूल ने फर्स्ट रनर अप के साथ वालीबॉल टूर्नामेंट जीत लिया। सिल्वर शाइन स्कूल के प्रिन्सिपल प्रियदर्शन वशिष्ट ने बताया कि दो दिवसीय टूर्नामेंट विबग्योर इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुआ था, जो 31 अक्टूबर से लेकर 1 नवंबर तक चला था। टूर्नामेंट में जिताने वाले खिलाड़ियों के नाम प्रशांत चौधरी, सुशांत सिंह, दिपान्शू उपाध्याय, अक्षित चौधरी, प्रिंस चौधरी, प्रियान्शू चौधरी, रजत यादव, दीपक कुमार, भावेश चौधरी और तनिष्क चौधरी है, जिन्होंने इस टूर्नामेंट को जिताने के लिए कड़ी मेहनत की थी। उन्होंने बताया कि जीतकर आये सभी खिलाडियों का सिल्वर शाइन स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती मिथिलेश वशिष्ट एवं इंग्लिश काउंसलर श्रीमती मनाली वशिष्ट ने स्वागत कर उनको बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जीतने वाले खिलाड़ियों के परिवार में हर्षोल्लास का माहौल बना हुआ है।











