लड़ाकू विमान ”तेजस” में उड़ान भरने वाली पहली भारतीय महिला बनी “सिंधु”

Image result for एरो इंडिया एयर शो: "तेजस" से उड़ान, पीवी सिंधु ने रचा इतिहास

बेंगलुरु, । दिग्गज भारतीय बैडमिंटन महिला खिलाड़ी व रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने एयरो इंडिया 2019 के चौथे दिन शनिवार को लड़ाकू विमान ‘तेजस’ में उड़ान भरी। उड़ान भरने के साथ ही सिंधु तेजस विमान में उड़ान भरने वाली भारत की पहली महिला सह-पायलट बन गई हैं। एयरो इंडिया का चौथा दिन महिला दिवस के तौर मनाया जा रहा है, इस कारण सिंधु को यह ऐतिहासिक मौका मिला।

Related image

तेजस में उड़ान भरने को ‘शानदार अनुभव’ बताते हुए सिंधु ने कहा कि यह वास्तव में उनके लिए सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि यह निश्चित रूप से मेरे लिए एक शानदार अवसर था और मैं वास्तव में सम्मानित महसूस कर रही हूं। कप्तान ने मुझे सभी स्टंट्स दिखाया।

Image result for एरो इंडिया एयर शो: "तेजस" से उड़ान, पीवी सिंधु ने रचा इतिहास

विमान के बारे में बात करते हुए सिंधु ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि तेजस हमारे देश द्वारा विकसित किया गया एक हल्का व कई तरह की भूमिकाओं वाला जेट लड़ाकू विमान है, तो निश्चित रूप से मेरे लिए बहुत खुशी की बात है कि एक भारतीय होने के नाते मैंने इसमें उड़ान भरी। उन्होंने कहा कि मुझे तेजस उड़ाने का मौका दिया गया। यह मेरे लिए बहुत अच्छा दिन है और मैं इसे जरूर याद रखूंगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें