हंसराज हंस के बाद अब पंजाबी सिंगर “दलेर पाजी” भी हुए भाजपाई

नई दिल्ली । पंजाबी गायक दलेर मेहंदी शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने यहां पार्टी कार्यालय में पटका पहनाकर उनका भाजपा में स्वागत किया।

इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, भाजपा के उपाध्यक्ष श्याम जाजू केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, पश्चिमी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार हंसराज हंस सहित अनेक पार्टी नेता मौजूद थे। दलेर मेहंदी को भाजपा में शामिल कराने के पीछे हंसराज हंस की भूमिका को अहम माना जा रहा है।

दलेर मेहंदी पंजाबी गायक होने के साथ-साथ भाजपा उम्मीदवार हंसराज हंस के समधी भी हैं। हंसराज हंस के पुत्र नवराज हंस और दलेर मेहंदी की पुत्री अवजीत कौर की 2017 में शादी हुई थी। दलेर मेहंदी के भाजपा में शामिल होने के मौके पर उनके दामाद नवराज हंस भी उपस्थित थे।

सेलेब्स का बीजेपी में कतार:

बता दें कि पिछले कुछ वक्त से बीजेपी में लगाताकर सेलेब्स का जुड़ना का सिलसिला जारी है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही पंजाबी सिंगर हंसराज हंस और बॉलीवुड के ‘गदर’ एक्टर सनी देओल बीजेपी में शामिल हुए थे। इसके साथ ही गौतम गंभीर ने भी भाजपा के साथ ही अपनी चुनावी पारी की शुरुआत की। भाजपा में शामिल होने के साथ ही सनी देओल को पंजाब के गुरदासपुर से, हंसराज हंस को दिल्ली की नॉर्थ वेस्ट सीट से मैदान मेंउतारा गया है। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी दलेर मेहंदी को भी पंजाब की किसी सीट से मैदान में उतार सकती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें